अंतरिक्ष में खत्म हो जाएगी सुनीता विलियम्स की 2024 की बची हुई कहानी? नासा ने दे दिया बड़ा अपडेट

Sunita Williams: सुनिता विलियम्स इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं. जून में उन्होंने बोइंग के स्पेसक्रॉप्ट से उड़ान भरी थी. यह मिशन 8 दिन का था, जिसके बाद उनकी वापसी होनी थी. लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में आई कुछ समस्या ने उनकी वापसी टाल दी. लगभग दो महीने से सुनीता स्पेस स्टेशन में ही फंसी हुई हैं. नासा ने नए अपडेट में कहा कि संभव है कि उनकी वापसी फरवरी 2025 तक हो.

Social Media
India Daily Live

Sunita Williams: भारतयी मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स ने 5 जून 2024 को बैरी विल्मोर के साथ अंतरिक्ष के लिए बोइंग के  स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से उड़ान भरी थी. उनकी वापसी 8 दिन बाद होनी थी. लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में आई खराबी की वजह से उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. अभी तक सुनीता वहीं फंसी हुई है. नासा समय-समय पर उनकी वापसी को लेकर अपडेट देता रहता है. अब फिर से नासा ने एक नया अपडेट दिया है. नए अपडेट के अनुसार साल 2024 में सुनीता की वापसी असंभव लग रही है. यानी 2024 के बचे हुए दिन वह स्पेस स्टेशन पर ही गुजारेंगी. 

नासा ने कई हफतो तक स्टारलाइनर नामक बोइंग अंतरिक्षयान की समस्याओं को कमतर आंका था. लेकिन बुधवार को नासा के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि समस्याएं पहले अनुमान से कहीं ज़्यादा गंभीर हो सकती हैं और हो सकता है कि अंतरिक्ष यात्री बोइंग यान से वापस न आएं.

नए विकल्पों की तलाश कर रही है एजेंसी

नासा सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर के लिए एक बैकअप विकल्प तलाश रही है, ताकि दोनों यात्री सही सलामत पृथ्वी पर वापस आ सकें. ऐसे में नासा के कुछ वैज्ञानिकों ने शंका जताई है कि सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. उन्हें वापस लाने में और भी कई महीने लग सकते हैं. यहां तक कि हम 2025 में भी प्रवेश कर सकते हैं. 

अगले साल तक हो सकती है वापसी

नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर केन बोवर्स्कास ने बुधवार को एक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा, "हम कोई भी रास्ता अपना सकते हैं. समझदार लोग कोई भी रास्ता चुन सकते हैं. आकस्मिक योजना के तहत, अगला स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल चार के बजाय केवल दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेगा. विलियम्स और विल्मोर फिर आधे साल के प्रवास के लिए अंतरिक्ष स्टेशन चालक दल के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होंगे और अगले फरवरी के आसपास क्रू ड्रैगन पर वापस लौटेंगे."