menu-icon
India Daily

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की मदद करेंगे एलन मस्क, नासा ने बताया कब वापस लौटेंगे अंतरिक्ष यात्री?

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, आखिरकार धरती पर वापस लौटने को तैयार हैं. नासा की बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खामियों के कारण यह मिशन करीब नौ महीने तक खिंच गया, जिसे अब वे SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sunita Williams Barry Wilmore
Courtesy: x

SpaceX's Dragon Spacecraft: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, आखिरकार धरती पर वापस लौटने को तैयार हैं. पिछले ISS के लिए छोटा सा मिशन 10 महीने की मैराथन में बदलने के बाद अब वे पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं.

दरअसल, नासा की बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खामियों के कारण यह मिशन करीब नौ महीने तक खिंच गया, जिसे अब वे SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

16 मार्च की शुरुआत में दोनों को लाया जा सकता है 

नासा के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस सप्ताह स्पेसएक्स के क्रू 10 पर लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जो 16 मार्च की शुरुआत में दोनों को वापस लाएगा. क्रू-10 को 12 मार्च को बुधवार भर्ती समय के अनुसार रात 7:48 बजे लॉन्च किया जाएगा.

10-दिन के मिशन पर थे विलियम्स और विल्मोर 

सुनीता (सुनी) विलियम्स और बैरी विल्मोर ने 5 जून, 2024 को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर 10-दिन के मिशन की शुरुआत की थी. लेकिन अंतरिक्ष यान को अपने दृष्टिकोण और डॉकिंग युद्धाभ्यास के दौरान थ्रस्टर की खराबी का सामना करना पड़ा. इसके परिणामस्वरूप नासा और बोइंग ने जमीन पर जांच की.

क्रू-10 की लॉन्चिंग में देरी हुई तो क्या होगा?

स्पेस एजेंसी SpaceX के अधिकारियों के मुताबिक अगर क्रू-10 की लॉन्चिंग में देरी होती है, तो क्रू-9 की वापसी भी आगे टल सकती है. नासा अधिकारी का कहना है कि क्रू-9 की वापसी से पहले कम से कम दो दिनों की हैंडओवर अवधि जरूरत होगी. इसका मतलब ये है कि लॉन्चिंग में किसी भी बदलाव का सीधा असर वापसी के शेड्यूल पर पड़ेगा.

मिशन में देरी होगी तो क्या होगा?

नासा का कहना है कि अगर 12 मार्च को क्रू-10 मिशन के प्रक्षेपण के लिए सही परिस्थितियां नहीं बनती हैं, तो इसके लिए 13 मार्च को शाम 7:35 बजे और 14 मार्च को शाम 7:04 बजे बैकअप लॉन्च विंडो रिजर्व रहेगी. इस शेड्यूल के हिसाब से, क्रू-9 की वापसी 17 मार्च या 18 मार्च को हो सकती है.