menu-icon
India Daily

स्पेस से कैसा लगता है भारत? सुनीता विलियम्स ने बयां की हिमालय की खूबसूरती

NASA Astronaut Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भारत को देखने के अपने अद्भुत अनुभव को साझा किया है. उन्होंने ISS से हिमालय, मुंबई और शहर की रोशनी के बारे में बताया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
NASA  Astronaut Sunita Williams
Courtesy: Pinterest

Sunita Williams: नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भारत को देखने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से देखी जमीन, रोशनी और खास विशेषताओं के बारे में बताया है.  ISS पर एक  मिशन से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए  सुनीता विलियम्स ने हिमालय के लुभावने नजारे को याद करते हुए कहा, 'भारत अद्भुत है.' 

सुनीता विलियम्स ने  हिमालय को लेकर कहा, 'हर बार जब हम हिमालय के ऊपर गए, तो हमें अविश्वसनीय तस्वीरें मिलीं. यह एक लहर की तरह हुआ और भारत में बह गया.' जैसे-जैसे उनका अंतरिक्ष यान आगे दक्षिण की ओर बढ़ा, उन्होंने बताया कि कैसे गुजरात और मुंबई अपने अलग-अलग रंगों के साथ अलग-अलग दिखाई दिए. उन्होंने कहा, 'यह आ रहा है' का संकेत देता है. बड़े शहरों से छोटे शहरों में रौशनी का नेटवर्क जा रहा था.'

भारत से जुड़ाव 

भारत के साथ अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त करते हुए, सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह स्पेस के जरिए भारत देश को एक्सप्लोर करने के लिए उत्साहित थीं. उन्होंने निजी अंतरिक्ष कंपनियों के साथ भारत की साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे अपने पिता के देश वापस आने की उम्मीद है और मैं  Axiom Mission के साथ अंतरिक्ष में जाने वाले एक भारतीय एस्ट्रोनॉट को लेकर उत्साहित हूं.'

सुनीता विलियम्स ने भारत की तारीफ

सुनीता विलियम्स ने स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत की तेज रफ्तार से प्रगति को मान्यता देते हुए भारत की तारीफ एक 'महान देश' और 'लोकतंत्र' के रूप में की. उन्होंने नासा और इसरो के बीच बढ़ते सहयोग को भी स्वीकार किया, जिसमें NISAR जैसी परियोजनाएं शामिल हैं, जो एक Earth-observation satellite mission है. 

गगनयान मिशन 

बता दें, भारत वर्तमान में अपने मानव अंतरिक्ष यान मिशन, गगनयान की तैयारी कर रहा है, जिसे 2026 तक लॉन्च किया जाना है. सुनीता विलियम्स के विचार न केवल अंतरिक्ष से भारत की सुंदरता को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि अपनी विरासत पर उनके गर्व और ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन में भारत की भूमिका के प्रति आशावाद को भी रेखांकित करते हैं.