'मोदी जी एक और जंग हार गए...', केजरीवाल की रिहाई पर पाकिस्तान से आया संदेश
Fawad Choudhary on Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कुछ ऐसा कह दिया है जो AAP के नेताओं की फजीहत करवा सकता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को ही केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा भी कर दिया गया है. इस बीच पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जो आम आदमी पार्टी (AAP) और INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वैसे ही आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान में कोशिशें हो रही हैं. अब पाकिस्तान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी एक और जंग हार गए हैं.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की अंतरिम जमानत दी है. इसका मतलब है कि वह 1 जून तक जेल के बाहर रहेंगे और 2 जून को उन्हें फिर जेल जाना होगा. इस दौरान वह मुख्यमंत्री के रूप में न तो दफ्तर जा पाएंगे, न किसी फाइल पर साइन करेंगे और न ही कैबिनेट की मीटिंग ले पाएंगे. हालांकि, अगर उपराज्यपाल उनकी सलाह लेना चाहेंगे तो वह ले सकते हैं.
'मोदी जी की एक और हार... भारत के लिए अच्छी खबर'
इस मौके पर भारत में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने खुशी जताई है. आम आदमी पार्टी का भी जोश हाई है और उसका कहना है कि यहीं से लोकसभा का चुनाव पलट जाएगा. हालांकि, अब सारी नजरें पाकिस्तान की ओर चली गई हैं. केजरीवाल की रिहाई के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है, 'मोदी जी एक और जंग हार गए हैं और केजरीवाल रिहा हो गए हैं. नरमपंथी भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है.'
फवाद चौधरी ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के हालात पर भी सवाल उठाए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस्लामाबाद के जजों के ऐतिहासिक स्टैंड के चलते न्याय व्यवस्था मजबूत दिख रही है. समस्या यह है कि सिविल सोसायटी, बार असोसिएशन, मीडिया संस्थान और मानवाधिकार संगठन पूरी तरह से पस्त हो गए हैं. कानून का राज खतरे में है.'
बता दें कि 50 दिन के बाद जेल से रिहा होने वाले अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली, पंजाब, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में AAP और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 लोकसभा सीटों पर, गुजरात और हरियाणा में एक-एक और पंजाब की सभी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है.