अमेरिका के इस जगह दिखा रहस्यमयी टावर, फोटो देख लोगों के उड़े होश; एलियंस से जोड़ा कनेक्शन
गूगल अर्थ पर अचानक त्रिकोणीय टावर अचानक दिखाई दिया. यह त्रिकोणीय टावर इतना यूनिक था कि सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई दंग रह गया है. इसके साथ एलियंस की मौजूदगी को लेकर फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Mysterious Tower Spotted At Area 51: दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में शुमार Area 51 एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है. गूगल अर्थ पर अचानक त्रिकोणीय टावर अचानक दिखाई दिया. यह त्रिकोणीय टावर इतना यूनिक था कि सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई दंग रह गया है. इसके साथ एलियंस की मौजूदगी को लेकर फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
यह टावर अमेरिका के नेवादा (Nevada) राज्य में मौजूद है. यह लास वेगास से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है. इसे देखने के लिए गूगल मैप्स पर ये कोऑर्डिनेट्स डालें 37°14’46.5"N 115°49’24.0"W. यह टावर की लंबाई इतनी ज्यादा है कि उसकी परछाई बहुत लंबी है. टावर का फोटो देख ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई संडायल (घड़ी जैसी आकृति) हो.
लोगों का क्या है कहना?
जब इस टावर की तस्वीर Reddit और Facebook पर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर मीम्स और अजीबोगरीब थ्योरीज की बाढ़ आ गई. एक यूजर्स ने कहा, 'UFO चार्जिंग स्टेशन'. दूसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा,' यहीं एलियन अपने व्हाइट पाउडर टेस्ट करते हैं!' तीसरे यूजर ने लिखा, 'Samsung TV का रिमोट'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'एलियंस बोले– हम स्क्वायर बिल्डिंग्स में काम नहीं करते!'
क्या वाकई ये एलियन टेक्नोलॉजी है?
Area 51 को लेकर दर्शकों से थ्योरीज चलती आ रही हैं, खासकर 1947 में न्यू मैक्सिको के Roswell में हुए कथित UFO क्रैश के बाद से. कहा जाता है कि इस जगह पर एलियन तकनीक छिपाकर रखी गई है. कुछ दावे तो इतने हैरान करने वाले हैं कि एक रहस्यवादी ने यहां तक कहा कि Area 51 के नीचे एक 3D पोर्टल की ओर जाने वाली सुरंग है.
फरवरी में भी न्यू मैक्सिको में एक अजीब सफेद रंग की डिस्क जैसी शेप गूगल मैप्स पर दिखी थी, जिसे लोग UFO मान बैठे थे. अब Area 51 के इस त्रिकोणीय टावर ने फिर से लोगों की कल्पनाओं को हवा दे दी है.
क्या कहता है सच?
गूगल मैप्स ने इस टावर की पहचान नहीं बताई है और न ही अमेरिकी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी आई है. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में यह ढांचा अब एक 'वर्चुअल रहस्य' बन चुका है.
Also Read
- Aamir Khan With Girlfriend: गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले साड़ी-कुर्ता पहनकर कहां पहुंचे आमिर खान? वीडियो वायरल
- Myanmar and Tajikistan Earthquake: म्यांमार से लेकर ताजिकिस्तान तक, सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से फिर दहली दुनिया, इतनी रही तीव्रता
- मां ने छीना मोबाइल तो आगबबूला हुई बच्ची, कमरे में जाकर किया ऐसा काम, देखते ही पूरे परिवार की फटी रह गईं आंखें!