menu-icon
India Daily

Myanmar, Thailand Earthquake: भूकंप से म्यांमार में हाहाकार, 1000 लोगों की मौत; भारत ने भेजी मदद

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें म्यांमार में 150 से ज्यादा लोगों की जान गई है. लगातार झटकों से लोग भयभीत हैं. बैंकॉक में एक 30-मंजिला इमारत गिरने से 43 श्रमिक फंस गए हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Myanmar-Bangkok-Thailand Earthquake
Courtesy: Social Media

Myanmar-Bangkok-Thailand Earthquake: म्यांमार में 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. वहीं म्यांमार और थाईलैंड अब तक 1,000 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अमेरिकी एजेंसियों ने 10,000 से अधिक मौतों की आशंका जताई है. इस जोरदार भूकंप के झटके भारत के मेघालय और मणिपुर, बांग्लादेश के ढाका और चटगांव और चीन तक महसूस किए गए. 900 किलोमीटर दूर स्थित बैंकॉक में भी कई ऐतिहासिक इमारतें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं भारत ने मदद के तौर पर म्यांयार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा (Operation Brahma) शुरू किया है. 

भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार को तत्काल सहायता देने का ऐलान किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के C-130J विमान के जरिए 15 टन राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें सौर लैंप, खाद्य पैकेट और रसोई सेट शामिल हैं.

बैंकॉक में आपातकाल, कई इमारतें गिरीं

वहीं थाई सरकार ने बैंकॉक में आपातकाल घोषित कर दिया है. एक 30 मंजिला अधूरी इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा मजदूर लापता हैं.

अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील

म्यांमार की सैन्य सरकार ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, ''मैं किसी भी देश, संगठन या व्यक्ति से मदद की अपील करता हूं.'' चीन और रूस पहले ही बचाव दल और राहत सामग्री भेज चुके हैं.