Myanmar Earthquake: म्यांमार में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटका इतना तेज था कि भारत के कई राज्यों में भूकंप का एहसास हुआ. मिल रही जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है. यह झटका 12:50 बजे के आसपास सागाइंग शहर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान या हताहत का मामला सामने नहीं आया है. भूकंप का केंद्र मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व मध्य म्यांमार में रहा. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का असर भारत के भी कुछ राज्यों पर हुआ.
ग्रेटर बैंकॉक के ऊंची इमारतों के बीच भूकंप के झटके काफी साफ देखने को मिला. यहां 17 मिलियन से भी अधिक लोग रहते हैं. झटका इतना तेज था कि ऊंची इमारतों से निवासी सड़क पर निकलकर दौड़ते नजर आए. एक व्यक्ति ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब भूकंप आया था मैं घर में सो रहा था. मैं जैसे-तैसे इमारत से बाहर की ओर निकला. बाहर आने पर देखा की कई सारे लोग काफी तेजी से बिल्डिंग के बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
Earthquake of magnitude 7.2 on the Richter scale hits Myanmar, says National Center for Seismology. pic.twitter.com/k0RQVKfbsZ
— ANI (@ANI) March 28, 2025
Bangkok earthquake right now #bangkok #earthquake #bkknews #bkk #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/iKGUnc7Exd
— Sebastian Wolff (@sebastianwolffX) March 28, 2025
सोशल मीडिया पर भूकंप के दौरान का कई वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटके के कारण बिल्डिंग के टॉप पर बनीं स्विमिंग पूल से पानी नीचे की ओर बहने लगा. हालांकि कई इमारतों से लोगों को खाली कराया गया है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जिसमें लोग अपने जगह पर बैठे हैं, लेकिन काफी असहज महसूस कर रहे हैं.