नहीं रुकी म्यांमार की तबाही, देर रात फिर आया 4.2 तीव्रता का भूकंप
Myanmar Second Earthquake: म्यांमार में आई तबाही बढ़ती जा रही है. आज देर रात एक और भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है.

Myanmar Second Earthquake: म्यांमार में देर रात 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इससे पहले म्यांमार के मांडले के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके झटके थाईलैंड और वियतनाम सहित पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए थे. इसका असर खासतौर पर बैंकॉक में बहुत ज्यादा था, जहां रहने वाले लोगों ने इमारतों को खाली कर दिया और सड़क पर इक्ट्ठा हो गए.
वियतनाम में, हनोई और हो ची मिन्ह सिटी दोनों में सिस्मिक एक्टिविटी के चलते लाइट फिक्स्चर हिलने लगे. जर्मनी के GFZ सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, दोपहर में जो भूकंप आया था उसकी गहराई 10 किलोमीटर की थी. इसका केंद्र मध्य म्यांमार में, मोनीवा से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में स्थित था.
बिल्डिंगों से पानी निकल आया बाहर:
ग्रेटर बैंकॉक में दोपहर 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे. लोग घबरा गए और इमारतों समेत होटलों से लोग नीचे उतर आए. थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के जवाब में एक तत्काल बैठक बुलाई. भूकंप के झटके इतने पावरफुल थे कि ऊंची इमारतों की ऊंची मंजीलों समेत पूल से पानी बाहर निकल आया. भूकंप के चलते 150 लोगों से ज्यादा के मरने की खबर है. वहीं, 750 लोग से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
Also Read
- म्यांमार के विनाशकारी भूकंप में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका, प्रभावित क्षेत्रों में खून की भारी मांग, 10 पॉइंट्स में समझें
- '...तो जेलेंस्की को मुसोलिनी की तरह लटका दिया जाएगा', अमेरिका-यूक्रेन खनिज सौदे पर रूस का बड़ा बयान
- क्या ग्रीनलैंड पर है अमेरिका की नजर? उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज