Myanmar Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार के मांडले क्षेत्र के पास सोमवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया.
जिससे बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है. तबाही की सीधे तस्वीरें मेमार से आ रही है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, इस आपदा में हजारों लोगों की जान जाने की आशंका है. प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान तेज कर दिया गया है.
Myanmar junta declares state of emergency in six regions after quake: statement
— Saad Abedine (@SaadAbedine) March 28, 2025
Photos show the aftermath of a mosque and the Mahamuni Pagoda in Mandalay, Myanmar 🇲🇲 from powerful earthquake.https://t.co/E8fQpgF6VN https://t.co/RGIyWZCe2j pic.twitter.com/pwYaDqRcPI
मस्जिद ध्वस्त, कॉलेज को भारी नुकसान
मांडले में भूकंप का प्रभाव सबसे गंभीर रहा. यहां की एक स्थानीय मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई. इस मस्जिद में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. मांडले विश्वविद्यालय को भी काफी नुक्सान पहुंचा है. यहां आग लगने की खबरें सामने आई हैं और कई छात्र व स्टाफ हताहत हैं.
थाईलैंड तक महसूस हुए झटके, बैंकॉक में आपातकाल घोषित
भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस किए गए. राजधानी बैंकॉक में एक ऊंची इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. कई अन्य इमारतों के गिरने से हालात और भयावह हो गए हैं.
Omg! This is awful 😢 pray for these people in the rubble!
— Moni 💕 (@MoniFunGirl) March 28, 2025
M7.7 #Earthquake hits #MYANMAR
Video showing people being rescued from the rubles of the collapsed buildings.
pic.twitter.com/QE2TiggTG4
अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंच रही है
आपातकालीन सेवाएं भूकंप से हुए व्यापक नुकसान से निपटने में जुटी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियां भी प्रभावित क्षेत्रों में सहायता भेज रही हैं. प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, यह हाल के वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे विनाशकारी भूकंप हो सकता है.
🚨 7.7 Magnitude Earthquake Hits Mandalay, Myanmar
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 28, 2025
Multiple buildings destroyed in devastating quake.#Myanmar #Earthquake #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/fgQTBlUqjw