menu-icon
India Daily

Myanmar and Tajikistan Earthquake: म्यांमार से लेकर ताजिकिस्तान तक, सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से फिर दहली दुनिया, इतनी रही तीव्रता

रिपोर्ट में कहा गया है कि थाई मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन प्रभाग ने कहा कि 1.0 और 2.9 के बीच तीव्रता वाले 184 झटके, 3.0 और 3.9 के बीच तीव्रता वाले 198 झटके, 4.0 और 4.9 के बीच तीव्रता वाले 73 झटके तथा 5.0 और 5.9 के बीच तीव्रता वाले 13 झटके महसूस किए गए. इस दौरान थाईलैंड में 21 हल्के झटके महसूस किये गये, मुख्य रूप से माई होंग सोन प्रांत में, जिनकी तीव्रता 1.0 से 5.9 के बीच थी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Myanmar and Tajikistan Earthquake.
Courtesy: Pinterest

Myanmar Earthquake Today: रविवार की सुबह भूंकप के झटकों से हुई. ये झटके ताजिकिस्तान और म्यांमार में महसूस किए गएं. ताजिकिस्तान में 9 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया. ताजिकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की  तीव्रता 6.1 रही. वहीं म्यांमार में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया है. म्यांमार दो सप्ताह पहले 7.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया था. इसमें 3,500 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. नेशनल सेंटर ऑफ़ सेसिओमोलॉजी (NCS) ने X पर  डिटेल शेयर करते हुए बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ईक्यू ऑफ एम: 5.1, दिनांक: 13/04/2025 07:54:58 IST, अक्षांश: 21.13 एन, देशांतर: 96.08 ई, गहराई: 10 किमी, स्थान: म्यांमार.' जान लें कि इससे पहले भी बीते शनिवार को भी दोपहर साढ़े बारह बजे भी ताजिकिस्तान में भूकंप आया था. उसकी तीव्रता 4.2 रही थी.

म्यांमार और बैंकॉक में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आए. इससे कई लोग हताहत हुए और सड़कों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा, चौंकाने वाले दृश्यों में इमारतें ढहती हुई दिख रही थीं. लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से म्यांमार में कई झटके महसूस किए जा रहे हैं. आईएएनएस के अनुसार, शनिवार तक इस क्षेत्र में कुल 468 झटके दर्ज किए गए.

13 झटके महसूस किए गए

रिपोर्ट में कहा गया है कि थाई मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन प्रभाग ने कहा कि 1.0 और 2.9 के बीच तीव्रता वाले 184 झटके, 3.0 और 3.9 के बीच तीव्रता वाले 198 झटके, 4.0 और 4.9 के बीच तीव्रता वाले 73 झटके तथा 5.0 और 5.9 के बीच तीव्रता वाले 13 झटके महसूस किए गए.

इस दौरान थाईलैंड में 21 हल्के झटके महसूस किये गये, मुख्य रूप से माई होंग सोन प्रांत में, जिनकी तीव्रता 1.0 से 5.9 के बीच थी.

भूकंप के कारण 3,689 लोगों की मौत

रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद सूचना दल के अनुसार, शुक्रवार तक भूकंप के कारण 3,689 लोगों की मौत हो गई है और 5,020 लोग घायल हुए हैं, तथा 139 अन्य लापता हैं. विनाशकारी भूकंप के बाद थाईलैंड में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है, 9 लोग घायल हैं और 67 अन्य लापता हैं. इस बीच, बैंकॉक में, मेट्रोपॉलिटन प्रशासन ने कहा कि चतुचक जिले में निर्माणाधीन 30 मंजिला स्टेट ऑडिट ऑफिस बिल्डिंग के ढहने से कुल 103 लोग मारे गए हैं, नेशन थाईलैंड ने आईएएनएस के हवाले से बताया. भूकंप के दौरान इमारत कुछ ही सेकंड में ढह गई और इसका वीडियो भी वायरल हो गया. इसके बाद थाई सरकार ने चीनी ठेकेदार से जुड़ी अन्य निर्माण परियोजनाओं की जांच तेज कर दी.