menu-icon
India Daily

कनाडा के समुद्री इतिहास का सबसे भूतिया जहाज, जिस पर से अचानक गायब हो गए थे 37 लोग, आज तक नहीं खुला राज

Most haunted ship of Canada: समुद्र का इतिहास कई खौफनाक कहानियों से भरा हुआ है, ऐसी ही एक कहानी कनाडा के सबसे भूतिया जहाज मैरी सेलेस्टे की है जिसका रहस्य आज तक लोगों के लिए पहेली बना हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Most Haunted Ship of Canada

Most haunted ship of Canada: कनाडा के इतिहास में दर्ज सबसे भयानक रहस्यों में से एक है जहाज 'मैरी सेलेस्टे' का रहस्य. यह साल 1872 की बात है. अटलांटिक महासागर के विशाल नीलेपन पर एक भयानक सन्नाटा छाया हुआ था. दूर क्षितिज पर एक जहाज दिखाई दिया. जैसा कि जहाज पास आया, अमेरिकी जहाज "डे ग्राफ्टन" का कप्तान बेंजामिन स्पेंसर चौंक गया. "मैरी सेलेस्टे" अपने पालों को तना हुआ लिए बेकार बह रही थी, मानो उसे चलाने वाला कोई न हो.

अपनी ओर खींच ले गया अमेरिकी जहाज

कप्तान स्पेंसर को लगा शायद कोई दुर्घटना हुई है. वह अपने जहाज को "मैरी सेलेस्टे" के पास ले गया. जहाज पर सवार होकर जो नजारा उन्हें देखने को मिला वह उनकी रूह को कंपा देने वाला था. जहाज बिल्कुल खाली पड़ा था.  सामान बिखरा हुआ नहीं था, ना ही किसी संघर्ष का कोई निशान था. जैसे जहाज पर सवार लोग अचानेक गायब हो गए हों, अपने पीछे सिर्फ एक भयानक सन्नाटा छोड़कर.

रसोई घर में आधा बना हुआ भोजन पड़ा था, मानो रसोइया खाना बनाते वक्त अचानक उठकर चला गया हो. कप्तान के क्वार्टर में उनकी कीमती घड़ी भी वहीं टिक रही थी. जहाज पर मौजूद जीवन रक्षक नौकाएं भी गायब थीं.

अचानक गायब हो गए 37 अमेरिकी

पर सवाल ये था कि 37 लोग जो जहाज पर सवार थे, वो कहां गायब हो गए? जहाज के कैप्टन, डियरिंग, उनकी पत्नी, उनकी दो बेटियां और उनका पालतू कुत्ता भी लापता थे. डियरिंग एक अनुभवी कैप्टन थे, जिन्होंने कभी भी जहाज को किसी खतरे में नहीं डाला था. उनकी पत्नी और बच्चों की मौजूदगी इस बात की गवाही देती थी कि यह यात्रा कोई खतरनाक अभियान नहीं थी.

क्या कोई समुद्री डाकुओं का हमला हुआ था? इस सिद्धांत को जल्द ही खारिज कर दिया गया क्योंकि जहाज पर कीमती सामान सुरक्षित पाया गया. या फिर कोई अज्ञात भयानक तूफान उन्हें बहा ले गया? जहाज पर किसी भी तरह के नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला. जवाब किसी को नहीं मिला.

आज तक नहीं पता चला गायब होने का रहस्य

जहाज पर मौजूद लॉग बुक में आखिरी एंट्री 4 दिसंबर 1872 की थी. उसके बाद मानो वक्त ठहर सा गया हो. लॉग बुक में मौसम की स्थिति सामान्य ही बताई गई थी. कुछ ही दिनों बाद 5 दिसंबर को अचानक "डे ग्राफ्टन" को "मैरी सेलेस्टे" दिखाई दी, अपने भयानक रहस्य को समेटे हुए.

कुछ लोगों का मानना है कि जहाज पर भूतों का साया है. स्थानीय लोगों के बीच कहानियां प्रचलित हैं कि शायद कोई अलौकिक शक्ति या समुद्री राक्षस ने उन लोगों को अगवा कर लिया. कुछ मानते हैं कि शायद जहाज के नीचे से कोई मीथेन गैस का रिसाव हुआ होगा, जिससे चालक दल अचेत हो गया होगा और जहाज से कूदकर भागने की कोशिश में डूब गया होगा. लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं मिला.

डर की दास्तां सुनाता है म्यूजियम

"मैरी सेलेस्टे" का रहस्य आज भी एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है. कई सिद्धांत सामने आए हैं, लेकिन कोई भी पूरी तरह से संतोषजनक नहीं है. कनाडा के नोवा स्कोटिया के समुद्री संग्रहालय में आज भी इस जहाज से जुड़ी वस्तुएं प्रदर्शित हैं, जो उस भयानक यात्रा की खामोशी को बयां करती हैं.

अटलांटिक महासागर के विशाल जलाशय में कहीं ना कहीं, शायद आज भी "मैरी सेलेस्टे" अपने खालीपन और रहस्य के साथ भटक रही है.