Moscow theatre attack: 'लोगों की हत्या और गोलीबारी देखी', मॉस्को हमले की कहानी चश्मदीद की जुबानी
Moscow theatre attack: मॉस्को में एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी में 80 लोगों के मारे जाने के साथ 145 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने खौफनाक मंजर की पूरी कहानी बताई है.

Moscow theatre attack: मास्को क्षेत्र के क्रोकस सिटी हॉल में हुए भीषण हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इस आतंकी हमले में 145 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हमले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कम से कम दो नकाबपोश लोगों को क्रोकस सिटी हॉल में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. जिनमें से एक असॉल्ट राइफल से बार-बार गोलियां चला रहा है. एक और वीडियो में चार हथियारबंद लोगों को एक समूह का पीछा करते और उन पर गोलियां चलाते हुए दिखाया गया है.
थिएटर के अंदर मौजूद एक महिला चश्मदीद ने भयानक मंजर को बयां किया. महिला ने एम24 से बातचीत में कहा कि 'हम कॉन्सर्ट देखने आए थे और हमने वहां लोगों की हत्या और गोलीबारी होते देखी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रही हूं. मास्को में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द होने के साथ-साथ, रेड स्क्वायर को भी विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है.'
पीएम मोदी ने इसे करार दिया जघन्य आतंकवादी हमला
अमेरिका का दावा है कि हमले के पीछे आईएसआईएस और यूक्रेन का इससे कोई लेना-देना नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जघन्य आतंकवादी हमला करार दिया है. शनिवार को एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा 'हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. इस दुःख की इस घड़ी में भारत सरकार रूस के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है'