Moscow Attack: रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोर्स्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 150 लोग घायल हैं. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है. ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी किया है.
ISIS ने अपने बयान ने कहा कि हमने मास्कों के क्रोकस सिटी हॉल हमले कराय है. हमलावर हमले को अंजाम देकर सुरक्षित ठिकानों पर लौट आए हैं. रूसी मीडियों में हमलावरों की तस्वीर जारी की गई है. दावा किया जा रहा है कि आतंकी इन्गुशेतिया मूल के थे. सभी सेना की वर्दी में थे. राष्ट्रपति व्लादिमीर को उनके सहयोगियों ने हमले के बारे में जानकारी दी.
यूक्रेन का कहना है कि कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमलों से यूक्रेन का कोई लेना-देना नहीं है. अमेरिका ने भी इस हमले में यूक्रेन को क्लीन चीट दे दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से आए एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते, विदेश विभाग ने वहां हमारे दूतावास के माध्यम से मॉस्को में सभी अमेरिकियों को किसी भी बड़े समारोहों, संगीत कार्यक्रमों, जाहिर तौर पर शॉपिंग सेंटरों, ऐसी किसी भी चीज़ से बचने के लिए एक नोटिस जारी किया था.