ईरान में बड़ा सड़क हादसा, खराब ट्रैफिक सिस्टम की वजह से गई 35 पाकिस्तानियों की जान
ईरान में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां बस पलटने से 35 पाकिस्तानी लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 23 लोग घायल हैं. जिसमें कईयों की हालत काफी गंभीर है. दुर्घटना के समय बस में करीब 53 लोग सवार थे. यह बस तीर्थ यात्रियों को लेकर इराक जा रही थी. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई
लाइव ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह हादसा ईरान के यज़्द प्रांत में हुआ है. जहां बस पलट जाने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 23 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकजादेह के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
मालेकजादेह के मुताबिक घायलों में से कईयों की हालत काफी गंभीर है. दुर्घटना के समय बस में करीब 53 लोग सवार थे. यह बस तीर्थ यात्रियों को लेकर इराक जा रही थी. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. सभी तीर्थ यात्रा अरबईन की याद में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए इराक जा रहे थे. यह समारोह हर साल सातवीं शताब्दी में शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन मनाया जाता है
पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी
इस हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल है. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने कहा कि मृतकों में 17 महिला और 11 पुरुष है. ये सभी लोग इराक जा रहे थे. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 23 लोगों में से 7 की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
Also Read
- 'ट्रंप हैं विभाजनकारी, अब नहीं झेल सकता अमेरिका...', कमला हैरिस के सपोर्ट में क्या-क्या बोल गए बाराक ओबामा?
- 'शेख हसीना को हमें सौंप दो...', अंतरिम सरकार में 'दबदबा', बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी ने दिखाए खतरनाक मंसूबे
- चीन के खिलाफ भारत का 'हथियार' बनेगा जापान लेकिन कैसे? जानिए 2+2 वार्ता की पूरी कहानी