menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी करने से किया इंकार, पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसवालों को दिया निकाल, पाकिस्तान में हुआ अब कौन सा बवाल?

चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी करने से किया इंकार, पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसवालों को दिया निकाल, पाकिस्तान में हुआ अब कौन सा बवाल?

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
more than 100 more policemen fired for refusing to do duty in Champions Trophy 2025 Pakistan
Courtesy: Social Media

Champions Trophy: पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. लेकिन एक खबर आई है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा ड्यूटी करने से इनकार करने पर 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया. 

कुछ ने कर दिया मना तो कुछ ड्यूटी पर ही नहीं गए

चैंपियंस ट्रॉफी में लगाई गई सुरक्षा ड्यूटी देने से इंकार करने के आरोप में बर्खास्त किए गए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे. पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसवालों को उनके पद से हटा दिया गया है. ऐसे पुलिसकर्मियों को हटाया गया है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कई बार ड्यूटी के दौरान अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई थी और कुछ ने तो ड्यूटी करने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस अधिकारियों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन कुछ ने यह जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया तो कुछ ड्यूटी पर गए ही नहीं और किसी को सूचित भी नहीं किया."

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आईजीपी उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए बर्खास्त कर दिया है.  उन्होंने कहा, "जब अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं की जा सकती है."

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबानी टीम

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रही पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी और कौन सी बाहर होगी. हालांकि, आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. 

सम्बंधित खबर