menu-icon
India Daily

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के पुतले को सलाखों में किया कैद

न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक बार फिर विवादित प्रदर्शन किया गया. इस बार प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को सलाखों में बंद दिखाकर विरोध जताया गया. प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस सुरक्षा तैनात थी, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Modi Effigy Placed At Khalistan Demonstration Near Indian Consulate In NYC

न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक बार फिर विवादित प्रदर्शन किया गया. इस बार प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को सलाखों में बंद दिखाकर विरोध जताया गया. यह घटना "किसान हुल खालिस्तान" रैली के दौरान हुई, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया.

खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन

रैली में खालिस्तान समर्थकों ने पीएम मोदी के पुतले को जेल में बंद दिखाते हुए भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने इसे भारत में कथित तौर पर "किसानों और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न" के खिलाफ विरोध बताया. इस तरह के प्रदर्शन अमेरिका में खालिस्तानी विचारधारा के समर्थकों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाते हैं, जो भारत की संप्रभुता और एकता को चुनौती देते हैं.

अमेरिकी प्रशासन की भूमिका पर सवाल
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस सुरक्षा तैनात थी, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही. हालांकि, इस घटना ने अमेरिकी प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. आलोचकों का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा ऐसे चरमपंथी तत्वों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अनुमति देना भारत-अमेरिका संबंधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

खालिस्तानी गतिविधियों का बढ़ता खतरा
पिछले कुछ वर्षों में खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी हैं. कनाडा, ब्रिटेन, और अमेरिका में आयोजित ऐसे प्रदर्शनों ने भारत की सरकार और विदेश मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है. भारत ने पहले भी इन देशों से इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कदम उठाने की अपील की है. हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सम्बंधित खबर