menu-icon
India Daily

सड़क किनारे खून से लथपथ मिली 'पोर्टा पॉटी' पार्टी से गायब हुई मॉडल, पार्टी में होता है पैसों के बदले सेक्स का गंदा खेल

मारिया ने अपने दोस्तों को बताया था कि उसे 9 मार्च को दुबई में एक कुख्यात "पोर्टा पॉटी" पार्टी में बुलाया गया था. यह पार्टी दो मॉडलिंग व्यवसाय से जुड़े पुरुषों ने आयोजित की थी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
model Maria Kovalchuk went missing from Porta Party was found soaked in blood on the roadside

दुबई की चकाचौंध भरी दुनिया में एक भयावह घटना ने सबको चौंका दिया. 20 साल की यूक्रेनी मॉडल मारिया कोवालचुक, जो एक होटल पार्टी के बाद लापता हो गई थीं, 19 मार्च को सड़क किनारे गंभीर हालत में मिली. उसकी रीढ़ की हड्डी, हाथ और पैर टूटे हुए थे. यह वही शहर है जहां एक पूर्व सेक्स वर्कर ने मानव तस्करों के खतरों की कहानी बयां की है.

पोर्टा पॉटी पार्टी से हुई थी गायब

मारिया ने अपने दोस्तों को बताया था कि उसे 9 मार्च को दुबई में एक कुख्यात "पोर्टा पॉटी" पार्टी में बुलाया गया था. यह पार्टी दो मॉडलिंग व्यवसाय से जुड़े पुरुषों ने आयोजित की थी. 11 मार्च को थाईलैंड की उड़ान के लिए वह नहीं पहुंची, जिसके बाद वह लापता हो गईं. दस दिन बाद उन्हें सड़क पर खून से लथपथ पाया गया. उनकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके साथ क्रूर व्यवहार हुआ. "पोर्टा पॉटी" पार्टियों में कथित तौर पर भारी रकम के बदले सेक्स की मांग की जाती है.

 मानव तस्करी का खौफनाक चेहरा
एक अन्य महिला ने रेडिट पर अपनी आपबीती साझा की. उसने बताया कि वह दुबई में मानव तस्करों के संपर्क में आई थी. "मुझे मनोविज्ञान की डिग्री के आधार पर मसाज थेरेपिस्ट की नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन बाद में पता चला कि यह वेश्यावृत्ति के लिए था," उसने लिखा. उसने कहा कि तस्कर उसके और दूसरी महिलाओं के साथ सख्त थे, हालांकि वे गैंगस्टर जैसे नहीं दिखते थे. मारिया एक वयस्क कलाकार थीं, सेक्स वर्कर नहीं, लेकिन उनकी हालत ने ऐसी पार्टियों के खतरों को उजागर किया.  

"डिटेंड इन दुबई" की सीईओ राधा स्टर्लिंग ने कहा, "हमें कई शिकायतें मिली हैं कि प्रभावशाली लोगों और कलाकारों को ऐसी पार्टियों में लुभाया जाता है, जहां उनसे यौन गतिविधियों की उम्मीद की जाती है. दुबई में शादी से बाहर सेक्स को वैध करने के बाद आयोजक इसका फायदा उठा रहे हैं."