नासा ने 5 जून को दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को स्पेस स्टेशन में भेजा था. मिशन 7 दिन का था, लेकिन अब एक महीना हो गया है दोनों वहीं फंसे हुए हैं. बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी के बाद वापसी का मिशन रोक दिया गया है. उन्हें वापस लाने के लिए नासा कई तरह के प्रयास कर रहा है.
अंतरिक्ष सिस्टम के जानकार पैट्रिक ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रेस्क्यू अभियान की बात करना अनावश्यक है. पहले तो यह समझना होगा कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में ISS पहुंचे अंतरिक्ष यात्री फंसे नहीं है, न ही पहले से मौजूद 7 दूसरे अंतरिक्ष यात्री फंसे हुए हैं. सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर धरती पर आ सकते हैं. आईएसएस पर डॉक किए 2 अन्य अंतरिक्ष यान भी यात्रियों को पृथ्वी पर वापस ला सकता है.
पैट्रिक ने बताया कि नासा कुछ डेटा तैयार कर रहा है. स्टारलाइनर के डिजाइन में कई बैकअप सिस्टम हैं, जिसने उन्हें स्पेस स्टेशन तक पहुंचाया है. लेकिन बैकअप सिस्टम के साथ बाकी चीजों को भी समझने की जरूरत है. नास सभी डाटा का अध्यन कर रही है. दोनों को लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की जरुरत है.