menu-icon
India Daily

Pakistan News: नशेड़ी बाप मां से करता था मारपीट, बेटे ने गोली मार दी और कर दिया काम तमाम

Pakistan News:पाकिस्तान के टिब्बा सुल्तानपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके पीछे कारण ये है कि उसके पिता नशेड़ी थे और उसकी मां को परेशान करते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
pak crime news
Courtesy: pak crime news

Pakistan News: नशा सिर्फ आपको अंदर से कमजोर करके आपकी जान लेता है. बल्कि, कई बार नशे से परेशान होने वाले भी आपकी जान ले सकते हैं. वारदात और बड़ी तब हो जाती है जब जान लेने वाला पिता ही हो. ऐसा ही एक मामला आया है पाकिस्तान के टिब्बा सुल्तानपुर से, जहां एक 15 साल के बच्चे अपनी मां को परेशान करने वाली नशेड़ी बाप की हत्या कर दी है.

घटना की जानकारी होने पर मामले की जांच शुरू हुई. सबसे पहले माना गया कि उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है. हालांकि, जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई बेटे की तरफ गई और हत्यारा मृतक का बेटा अली हसन ही निकला.

CCTV फुटेज आया सामने

मुल्तान और वेहारी के बीच टिब्बा सुल्तानपुर  कस्बे में हुई इस घटना ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ में आने पर उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस को बेटे ने क्या बताया?

पुलिस की पूछताछ में बेटे ने बताया की उनके पिता शराब का नशा करने के आदी थे. वो नशे में धुत होकर उनकी मां का शारीरिक शोषण करते थे. वो हमेशा उसे गाली दिया करते थे. पिता द्वारा मां के साथ ही जाने वाली मारपीट से परेशान होकर उसके ये कदम उठाना पड़ा है.

हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब उसकी काउंसलिंग कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

ऐसा ही एक और मामला

बता दें कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. ननकाना साहिब में एक वकील को उसके बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के पीछे का कारण ये था की उसके पिता ने उससे अपने कार की चाबी ले ली थी.