menu-icon
India Daily

OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन को मिली नई नौकरी, Microsoft ने AI के क्षेत्र में खेला बड़ा दावा

Microsoft ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन को एक नई यूनिट को लीड करने के लिए हायर कर लिया है. ये टीम AI में हो रहे काम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है. .

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन को मिली नई नौकरी, Microsoft ने AI के क्षेत्र में खेला बड़ा दावा

Microsoft ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में एक नया मोर्चा खोला है।.कंपनी ने ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन को एक नई यूनिट को लीड करने के लिए हायर कर लिया है. ये टीम AI में हो रहे काम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है. बता दें, Microsoft ओपनएआई का प्रारंभिक निवेशक है.

Microsoft के सीईओ सत्या नडेला ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. Microsoft ने ओपनएआई में $11 बिलियन से अधिक का निवेश किया है. अब माइक्रोसॉफ्ट तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए एक नई इन-हाउस युनिट खोलने का विकल्प चुन रहा है.

नडेला ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, "मैं आपको इस नए समूह के सीईओ के रूप में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. सैम इनोवेशन के लिए एक नई गति निर्धारित कर रहे हैं.

 

Read More- OpenAI में ऑल्टमैन की हो सकती है फिर से वापसी! बोर्ड मेंबर पर दबाब बना रहे इन्वेस्टर्स

ऑल्टमैन की पहली कंपनी ओपनएआई के बोर्ड द्वारा उनको हटा दिया गया था. बोर्ड ने घोषणा की कि एमेट शीयर, ट्विच के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नए सीईओ होंगे. वे मीरा मुराती की जगह लेंगे, जिन्हें सिर्फ 24 घंटे पहले अंतरिम सीईओ नामित किया गया था.

बता दें, OpenAI के कर्मचारियों ने कंपनी के पूर्व प्रमुख सैम ऑल्टमैन की चौंकाने वाली बर्खास्तगी के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देने का आह्वान किया है. एक पत्र में, उन्होंने बोर्ड की क्षमता पर सवाल उठाया और उस पर फर्म के काम को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने ऑल्टमैन की बहाली की भी मांग की.

लेकिन अब जब ऑल्टमैन नई जगह नौकरी पार चुके हैं तो उनके पुरानी कंपनी में वापस लौटने के चांस फिलहाल नहीं हैं.