menu-icon
India Daily

उप राष्ट्रपति की गिरफ्तारी ने खत्म करा दिए दो देशों के राजनयिक संबंध, जानें कहां का है मामला

Mexico suspends relations with Ecuador Gov: इक्वाडोर के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के आरोप में सजायाफ्ता पूर्व उपराष्ट्रपति को मैक्सिको के दूतावास से गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Mexico suspends relations with Ecuador Gov

Mexico suspends relations with Ecuador Gov: इक्वाडोर के अधिकारियों ने पूर्व उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को शुक्रवार शाम को मैक्सिकन दूतावास से गिरफ्तार कर लिया.  इस घटना से नाराज होकर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित करने की घोषणा कर दी. 

भ्रष्टाचार के मामले में  दो बार दोषी ठहराए गए इक्वाडोर के पूर्व उप राष्ट्रपति जार्ज ग्लास दिसंबर में राजनीतिक शरण मांगने के बाद से क्विटो के मैक्सिकन दूतावास में छिपे हुए थे. मैक्सिकन सरकार ने ग्लास के राजनीतिक शरण देने के आग्रह को शुक्रवार को सहमति भी दे दी थी. मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने क्विटो में मेक्सिको के दूतावास में जबरदस्ती प्रवेश किया. 

 

इक्वाडोर के प्रेसिडेंट ऑफिस ने बयान जारी कर बताया कि उसने राफेल कोरिया की वामपंथी सरकार (2013-17) में उप राष्ट्रपति रहे जार्ज ग्लास को हिरासत में ले लिया है. पूर्व उप राष्ट्रपति जार्ज ग्लास को  2017 में छह साल जेल की सजा सुनाई गई थी. जार्ज को सरकारी अनुबंध देने के बदले में ब्राजील की एक निर्माण फर्म से रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था. 

एक बयान में, इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने मेक्सिको पर पूर्व उपराष्ट्रपति को रखने वाले राजनयिक मिशन को दी गई छूट और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने और पारंपरिक कानूनी ढांचे के विपरीत राजनयिक शरण देने का भी आरोप लगाया. इक्वाडोर ने तर्क देते हुए कहा कि मैक्सिको द्वारा पूर्व उप राष्ट्रपति को दिए गए विशेषाधिकार पूरी तरह अवैध थे.  रिपोर्ट के अनुसार, इक्वाडोर के अधिकारियों ने मेक्सिको से दूतावास में प्रवेश करने और ग्लास को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी. 

यह गिरफ्तारी मेक्सिको और इक्वाडोर के बीच बढ़ते तनाव के एक हफ्ते बाद हुई है.  जिसने गुरुवार को वामपंथी राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर की दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों का हवाला देते हुए क्विटो में मेक्सिको के राजदूत को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था. लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा कि उन्होंने मैक्सिकन विदेश मंत्री एलिसिया बार्सेना को इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित करने का निर्देश दिया था, उन्होंने गिरफ्तारी को सत्तावादी कृत्य और अंतरराष्ट्रीय कानून और मैक्सिकन संप्रभुता का उल्लंघन बताया.

इक्वाडोर के अधिकारी इस हफ्ते दक्षिण अमेरिकी देश में पिछले साल हुए खूनी चुनावों पर लोपेज सरकार टिप्पणियों से खासा नाराज थे. इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में प्रेसिडेंट कैंडिडेट की हत्या कर दी गई थी.  इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने पिछले साल के अंत में पदभार संभाला और जल्द ही उन्हें ड्रग गिरोहों के साथ बढ़ते संघर्ष का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें इस साल की शुरुआत में देश भर में इमरजेंसी लगाने की घोषणा करनी पड़ी जिसे पिछले महीने फिर से बढ़ा दिया गया था.