menu-icon
India Daily

मेक्सिको में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से लगी आग; 40 से ज्यादा लोगों की मौत

दक्षिणी मेक्सिको में एक दुखद सड़क हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जब एक बस कंकुन से तबास्को जा रही थी. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. कंकुन के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों से सहयोग का आश्वासन दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mexico Bus Accident
Courtesy: Twitter

Mexico Bus Accident: दक्षिणी मेक्सिको में एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे. यह हादसा तब हुआ जब एक बस कंकुन (Cancun ) से तबास्को (Tabasco) जा रही थी. बताया जा कहा है कि यह हादसा बस और ट्रक की टक्कर से हुआ है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सड़क हादसे में कुछ और लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. 

इस हादसे पर कंकुन के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 'कंकुन से तबास्को जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें तबास्को के कई भाई-बहन यात्रा कर रहे थे. मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम केंद्रीय और राज्य अधिकारियों से पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.'

मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारी

इस सड़क हादसे के बाद, पेराल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि जरूरी सहायता प्रदान की जा सके. इसके साथ ही, आपातकालीन सेवाओं को भी तैनात किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. 

44 यात्री थे बस में सवार

बस ऑपरेटर टूरस अकॉस्टा ने सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बताया था कि इस बस में 44 यात्री सवार थे. वहीं, कंपनी ने सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट के जरिए इस दुखद घटना पर गहरा अफसोस जताया और कहा कि बस निर्धारित गति सीमा के भीतर ही चल रही थी. वे इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.