थाइलैंड में संसद ने पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है. वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की बेटी हैं. करीब 37 साल की प्रधानमंत्री भी हैं. साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं. यिंगलक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं. वह पोइतोंग्तार्न की बुआ हैं. पोइतोंग्तार्न, शिनवात्रा फैमिली से प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी नेता है. थाकसिन के जीजा सोमभाई वोंगसावत भी 2008 में थाईलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
संसद में शिनावात्रा के पक्ष में 319 वोट मिले वहीं उनके विरोध में 145 वोट पड़े. 27 सांसदों ने वोट नहीं डाला. सदन में 439 सांसद हैं. पाइतोंग्तार्न को बहुमत हासिल करने के लिए 248 मतों की जरूरत थी. बीते शुक्रवार को सदन में 489 सांसद मौजूद थे. पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा 2023 से फू थाई पार्टी की अध्यक्ष हैं. वे अप्रैल 2023 में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार भी रही थी. उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव में दूसरे स्थान पर रही.
इससे पहले पिछले हफ्ते संवैधानिक कोर्ट ने मुख्य विपक्षी मूव फारवर्ड पार्टी को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही इसके सभी नेताओं पर 10 साल तक के लिए बैन लगा दिया था. मूव फारवर्ड पार्टी ने पिछले साल हुए चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती थी.