menu-icon
India Daily

कौन हैं थाइलैंड की सबसे यंग पीएम Paetongtarn Shinawatra, खूबसूरती ऐसी कि फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड की हिरोइनें

पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाइलैंड की प्रधानमंत्री बनी हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की बेटी हैं. शिनवात्रा बहुत कम उम्र में पीएम पद के चुनी गई हैं. साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं. यिंगलक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 paetongtarn shinawatra
Courtesy: Social Media

थाइलैंड में संसद ने पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है. वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की बेटी हैं. करीब 37 साल की प्रधानमंत्री भी हैं. साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं. यिंगलक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं. वह पोइतोंग्तार्न की बुआ हैं. पोइतोंग्तार्न, शिनवात्रा फैमिली से प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी नेता है. थाकसिन के जीजा सोमभाई वोंगसावत भी 2008 में थाईलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.  

इससे पहले थाकसिन साल 2001 में थाईलैंड के पीएम बने थे. थाकसिन शिनवात्रा को तख्तापलट के जरिए सत्ता से बाहर किया गया था. पाइतोंग्तार्न सत्ताधारी पार्टी ‘फु थाई’ की नेता है. हालांकि पाइतोंग्तार्न अभी सांसद नहीं है.

पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाइलैंड की PM बनी

संसद में शिनावात्रा के पक्ष में 319 वोट मिले वहीं उनके विरोध में 145 वोट पड़े. 27 सांसदों ने वोट नहीं डाला. सदन में 439 सांसद हैं. पाइतोंग्तार्न को बहुमत हासिल करने के लिए 248 मतों की जरूरत थी. बीते शुक्रवार को सदन में 489 सांसद मौजूद थे. पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा 2023 से फू थाई पार्टी की अध्यक्ष हैं. वे अप्रैल 2023 में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार भी रही थी. उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव में दूसरे स्थान पर रही.

सबसे बड़ी पार्टी बर्खास्त

इससे पहले पिछले हफ्ते संवैधानिक कोर्ट ने मुख्य विपक्षी मूव फारवर्ड पार्टी को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही इसके सभी नेताओं पर 10 साल तक के लिए बैन लगा दिया था. मूव फारवर्ड पार्टी ने पिछले साल हुए चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती थी.

ये भी पढ़िए