menu-icon
India Daily

'मजहब के नाम पर सौंपना पड़ता है जिस्म, ये कैसी जिंदगी..' जब हलाला से टूट गईं थी मीना कुमारी

मीना कुमारी बॉलीवुड की वो अदाकारा है जो अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती थी लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ काफी काटों भरी रही.

auth-image
Edited By: India Daily Live
meena kumari

नई दिल्ली: आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता..,जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता. इस शायरी को सुनने के बाद इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री मीना कुमारी, जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों को इंप्रैस कर देती थीं. एक्ट्रेस की जिंदगी बाहर से चाहे देखने में कितनी भी चकाचौंध वाली हो लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने बहुत कुछ सहा था आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं.

बताया जाता है कि जब मीना कुमारी काफी छोटी थी तो उनकी माता बीमार थी जिस कारण उनके पिता उन्हें अनाथालय छोड़ आए. हालांकि, बाद में पिता का दिल पिघला तो वह अपनी बेटी को वापस भी ले आए. इसके बाद महज 6 साल की उम्र में मीना कुमारी ने घर की हालत देखते हुए काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस को इस दौरान काफी कुछ झेलना पड़ा.

meena kumari
 

मीना कुमारी जिनका असली नाम महजबीन बानो था. एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की और देखते ही देखते वो इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा बन गई. मीना कुमारी ने 18 साल की उम्र में कमाल अमरोही से शादी की. कमाल अमरोही और मीना कुमारी की उम्र में काफी फासला था. मीना कुमारी उस वक्त इतनी फेमस हो गई थीं कि उनके पति कमाल अमरोही को उनसे जलन होने लगी थी जिसके कारण वह उनके साथ मारपीट करते थे. एक बार तो ऐसा हुआ कि कमाल ने गुस्से में मीना को 3 बार तलाक कह दिया और उनका तलाक हो गया था.

हालांकि, बाद में कमाल को उनकी गलती का एहसास हुआ और वह मीना कुमारी को अपनी जिंदगी में वापस चाहते थे लेकिन अगर एक बार तलाक हो जाता है तो इस्लाम में पहले हलाला होता है फिर आप उनसे दोबारा शादी कर सकते हैं. 3 तलाक के बाद मीना कुमारी को भी हलाला से गुजरना पड़ा, जिसके लिए अमरोही ने जीनम अमान के पिता अमान उल्लाह खां को चुना. मीना कुमारी को पहले अमान उल्लाह खां के साथ निकाह करना पड़ा फिर उनके साथ हमबिस्तर होना पड़ा इसके बाद उन्होंने उनसे तलाक लेकर कमाल अमरोही से शादी की. हलाला के बाद मीना कुमारी बुरी तरह टूट गईं थी और उन्होंने कहा कि ये कैसी जिंदगी है कि मजहब के नाम पर अपना जिस्म सौंपना पड़ा.