menu-icon
India Daily

Medical Helicopter Crash: अमेरिका के मिसिसिपी में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

यह स्पष्ट नहीं है कि संघीय उड्डयन प्रशासन द्वारा यूरोकॉप्टर EC-135 के रूप में पहचाने गए विमान ने नियंत्रण क्यों खोया. FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच करेंगे, जो दोपहर 1:15 बजे के आसपास हुई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Mississippi Helicopter Crash
Courtesy: Social Media

Mississippi Helicopter Crash: मिसिसिपी के जैक्सन शहर के बाहर सोमवार को एक मेडिकल हेलीकॉप्टर भीषण हादसे का शिकार हो गया. यह हेलीकॉप्टर घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर एक मरीज को अस्पताल पहुंचाने के बाद लौट रहा था, लेकिन दुर्घटना के समय उसमें कोई मरीज नहीं था.

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर यूरोकॉप्टर EC-135 था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर ने कैसे नियंत्रण खो दिया. FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस हादसे की जांच कर रहे हैं. दुर्घटना दोपहर 1:15 बजे हुई थी.

मेडिकल सेंटर के दो सदस्य और पायलट थे सवार

बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर की शीर्ष प्रशासक डॉ. लूआन वुडवर्ड ने बताया कि मृतकों में दो सदस्य मेडिकल सेंटर के चालक दल से थे और एक पायलट था. हादसे के बाद पूरे मेडिकल सेंटर में शोक की लहर दौड़ गई. वुडवर्ड ने कहा, ''यह टीम पूरे राज्य में आपात स्थितियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती थी. आज उन्हें अपने ही किसी साथी के लिए कुछ नहीं कर पाने की तकलीफ को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.''

एयरकेयर हेलीकॉप्टर सेवा का बेहतरीन रिकॉर्ड

एयरकेयर हेलीकॉप्टर सेवाएं मिसिसिपी में आपातकालीन चिकित्सा सहायता देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं. हादसे के दिन तक इनका सुरक्षा रिकॉर्ड बेदाग था. मेडिकल सेंटर के अनुसार, हेलीकॉप्टर में मौजूद मेडिकल स्टाफ में नर्स और पैरामेडिक्स शामिल होते हैं, जो ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होते हैं.

पायलट मेड-ट्रांस कंपनी से था जुड़ा

बता दें कि मृत पायलट मेड-ट्रांस कंपनी का कर्मचारी था, जो यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर को एयरकेयर हेलीकॉप्टर पट्टे पर देती थी. कंपनी ने हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.