Matt Gaetz: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चर्चा में बने हुए हैं. विदेशी मिडिया में ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि वो आने वाले 20 जनवरी को असफलता के चार साल का इतिहास बदल देंगे. एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया था कि वो अमेरिका से नशा करने और इसकी आदत को दूसरे तक फैलाने वाले लोगों का सफाया कर देंगे. हालांकि अब ट्रंप के करीबी पर ही कई गंभीर आरोप लगे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी मैट गेट्ज पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी हाउस एथिक्स कमेटी ने पूर्व प्रतिनिधि मैट गेट्ज़ पर 2017 में कांग्रेस में सेवा करते समय सेक्स के लिए हज़ारों डॉलर का भुगतान करने, अवैध ड्रग्स रखने और 17 वर्षीय लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उन्होंने ऐसा केवल एक बार नहीं बल्कि 20 से भी ज्यादा बार किया है.
मैट गेट्ज को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी बताया जाता है. गेट्ज अटॉर्नी जनरल पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की पहली पसंद कहे जाते थे. हालांकि अपने ऊपर कई गंभीर आरोप लगने के बाद गेट्ज ने अटॉर्नी जनरल बनने की दौड़ से अपना नाम पीछे कर लिया था. उनपर आरोप है कि उन्होंने फ्लोरिडा राज्य के कानूनों का उल्लंघन किया, जिसमें राज्य का वैधानिक बलात्कार कानून भी शामिल है. सामने आ रहे रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नियमित रूप से महिलाओं को उनके साथ यौन गतिविधि में शामिल होने के लिए भुगतान करते थे. साथ ही यह भी बताया गया कि 2017 में पूर्व प्रतिनिधि एक 17 साल की लड़की के साथ यौन गतिविधि में शामिल थे. हालांकि इस आरोप को लेकर अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है.
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में पैनल जांचकर्ताओं का हवाला देते हुए बताया कि समिति ने पाया कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि प्रतिनिधि गेट्ज़ ने वेश्यावृत्ति, वैधानिक बलात्कार, अवैध नशीली दवाओं के उपयोग, अनुचित उपहार, विशेष एहसान या विशेषाधिकार और कांग्रेस के काम में बाधा डालने वाले सदन के नियमों और आचरण के अन्य मानकों का उल्लंघन किया है. बीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार पैनल की रिपोर्ट में एक पेज शामिल था जिसमें उन लेन-देन की सूची थी. जिसके मुताबिक मैट गेट्ज़ द्वारा 12 महिलाओं और जोएल ग्रीनबर्ग (पूर्व सहयोगी) को बड़ी रकम भेजी गई थी.
रिपोर्ट की मानें तो 2017 और 2020 के बीच गेट्ज़ ने एक अनाम महिला को 63,000 डॉलर से अधिक भेजे थे. महिला की पहचान उसकी पूर्व प्रेमिका के रूप में की गई थी.गेट्ज़ ने सोमवार को संघीय अदालत में एक दीवानी शिकायत दर्ज करके जवाब दिया. उन्होंने तर्क दिया कि कांग्रेस से उनके इस्तीफे के बाद सदन की नैतिकता समिति का अब उन पर अधिकार क्षेत्र नहीं है. मुकदमे में कहा गया है कि वादी को प्रतिवादियों की किसी भी रिपोर्ट या जांच निष्कर्ष पर प्रतिक्रिया देने का कोई अवसर नहीं दिया गया है.