menu-icon
India Daily

पढ़ाई में तेज,मिले कई अवॉर्ड, होनहार था ट्रंप पर गोली चलाने वाला हमलावर

Thomas Matthew Crooks: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले हत्यारे को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया. मारे गए हत्यारे की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है. उसकी उम्र 20 साल थी. पेंसिलवेनिया का रहने वाला युवक पढ़ने में काफी तेज था. पढ़ाई के दौरान उसने कई इनीशिएटिव में अवॉर्ड भी हासिल किए थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shooter Matthew Crooks
Courtesy: Social Media

Thomas Matthew Crooks: अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक चुनावी रैली में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को मार दिया है. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है. वह पेंसिलवेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था. सीक्रेट सर्विस ने मैथ्यू को उस समय गोली मार दी जब उसने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई थी. गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. 

इस हादसे के बाद ट्रंप का बयान भी सामने आया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेरी जान ईश्वर की कृपा से बच पाई. अंतिम क्षणों में यदि मैं नीचे ना झुका होता तो शायद मैं आज जीवित ना होता. इस हादसे के बाद दुनियाभर में प्रशंसकों और समर्थकों से उनके लिए की गई प्रार्थनाओं पर आभार जताया. 

 

क्या बोली एफबीआई?

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा कि वह हमले के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस बीच हमलावर से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है हमलावर पढ़ाई में अव्वल था. उसने मैथ्स और साइंस इनीशिएटिव में अवॉर्ड भी जीते थे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, वोटर रिकॉर्ड से पता चला है कि वह एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन था.आगामा राष्ट्रपति चुनाव में उसे पहली बार मतदान करने का मौका मिलता.

क्या बोले क्रुक्स के पिता?

हत्यारे मैथ्यू क्रुक के पिता ने कहा कि वह पूरे मामले को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि कुछ भी कहने से पहले वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बात करने का इंतजार करूंगा. इस हमले के बाद  संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि उसने विशेष सुरक्षा कारणों से बेथेल पार्क के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. 

दान किया, अवॉर्ड भी जीता 

संघीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जब क्रूक्स 17 साल के थे तब उन्होंने एक्टब्लू नामक एक राजनीतिक कार्य समिति को 15 डॉलर का दान दिया था. यह समिति वामपंथी और डेमोक्रेटिक नेताओं के लिए फंड जुटाती है. पिट्सबर्ग ट्रिब्यून-रिव्यू के मुतताबिक, क्रुक्स ने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से स्नातक किया. खबर के अनुसार, उन्हें नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव से $500 का स्टार अवार्ड भी मिला.