POK Protest: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में इन दिनों जनता महंगाई, बिजली कटौती को लेकर सड़कों पर उतरी है. बड़ी संख्या में लोग इन मुद्दों पर सरकारी मशीनरी के खिलाफ लामबंद हुए हैं. अवामी एक्शन कमेटी ने इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. हालांकि यह विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब मुजफ्फराबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर दी.
माीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से बिजली की आपूर्ति करने और महंगाई से राहत देने के लिए इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. प्रदर्शनकारियों ने गेहूं के आंटे पर सब्सिडी की मांग की. विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पाक सरकार को हिंसक कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने छापेमारी के बाद कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिस वजह से हड़ताल का दायरा और व्यापक हो गया.
#WATCH | Protests against inflation turn violent as police crackdown on demonstrators in Muzaffarabad, PoK.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
The Awami Action Committee called for the protest, demanding tax-free electricity from the Mangla Dam and subsidies on wheat flour. The strike was catalyzed by overnight… pic.twitter.com/sigjaDcRtS
प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच कई इलाकों में झड़प होने की भी खबर सामने आई है. मुजफ्फाराबाद, दादियाल, पीओके के अन्य हिस्सों में यह हिंसक झड़पें हुई हैं. इससे पहले सरकार ने प्रदर्शन को दबाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. मीरपुर जिले में झड़प के बाद इलाके की स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. पाकिस्तान ने इस इलाके में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया और धारा 144 भी लगा दी.