menu-icon
India Daily

China Fire: चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 22 की मौत, कई घायल; क्या लापरवाही बनी हादसे की वजह?

China Fire: चीन के लियाओनिंग में एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
China Fire
Courtesy: Social Media

China/Liaoyang Fire Accident: मंगलवार को चीन के उत्तर-पूर्वी शहर लियाओयांग में एक भयानक आग ने तबाही मचा दी. शहर के एक रेस्तरां में लगी इस आग ने 22 लोगों की जान ले ली और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आग दोपहर के बाद लगी, जब रेस्तरां में ग्राहक मौजूद थे. चीनी प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है.

तस्वीरों में दिखीं भीषण लपटें, इमारत जलकर खाक

बता दें कि सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार एजेंसियों से आई तस्वीरों में दो से तीन मंजिला इमारत की खिड़कियों और दरवाजों से आग की तेज लपटें निकलती दिखीं. दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

चीन में क्यों होते हैं बार-बार ऐसे हादसे?

बताते चले कि चीन में इस तरह की औद्योगिक और नागरिक दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं. कम सुरक्षा प्रशिक्षण, कर्मचारियों पर काम का दबाव, लचर निगरानी व्यवस्था और भ्रष्टाचार इस तरह की घटनाओं की बड़ी वजहें मानी जाती हैं. कई बार अवैध तरीके से स्टोर किए गए रसायन, अग्निशमन उपायों की कमी, और पुराने व कमजोर बुनियादी ढांचे के कारण भी ऐसी त्रासदियां घटती हैं.

क्या रसोई बनी आग का कारण?

घटना को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आग की शुरुआत रसोई से हुई हो, क्योंकि चीन में पारंपरिक तौर पर बड़ी खुली लपटों पर खाना पकाने की प्रक्रिया आम है. विशेष रूप से चीन में मशहूर डिश "हॉट पॉट" को खुले अंगारों पर पकाया जाता है, जिससे आग का खतरा और भी बढ़ जाता है.

हालांकि लियाओयांग, जो कभी चीन की औद्योगिक शक्ति हुआ करता था, अब जंग लगे शहर की पहचान बन चुका है. यहां से लोग बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश में बाहर जा रहे हैं और शहर में गतिविधियां कम हो गई हैं.