Iran Shahid Rajai Explosion: ईरान के बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक जबरदस्त विस्फोट है. इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत और 750 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. सरकारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक खिड़कियों के शीशे टूट गए. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा बंदरगाह पर रखे गए कई कंटेनरों के फटने की वजह से हुआ. धमाके के तुरंत बाद बंदरगाह की सभी गतिविधियां रोक दी गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.
Also Read
- Pahalgam Attack: भारत की आर्थिक चोट से लड़खड़ाया पाकिस्तान, बढ़ी भुखमरी की आशंका! इस्लामाबाद से कराची तक सब परेशान
- व्हाइट हाउस विवाद के बाद पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से की मुलाकात, क्या रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म!
- Shahbaz Sharif Big Statement: 'पाकिस्तान तैयार है...' पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आया शाहबाज शरीफ का विवादित बयान
❗️Iran port blaze now SPREADING to nearby containers
— RT (@RT_com) April 26, 2025
Death toll climbs to 8, 750 injured https://t.co/nFwgJlYNV0 pic.twitter.com/vTVPFUK2co
विस्फोट के बाद बंदरगाह पर भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धमाके के बाद धुएं का एक विशाल गुबार (मशरूम क्लाउड) उठता देखा गया. गौरतलब है कि साल 2020 में भी शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिससे बंदरगाह की गतिविधियों में भारी रुकावट आई थी. उस समय रिपोर्ट में कहा गया था कि यह हमला इज़राइल द्वारा एक जवाबी कार्रवाई के रूप में किया गया था.
परमाणु वार्ता के बीच हुआ हादसा, सामने आए भयंकर Video
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु मुद्दों पर बातचीत चल रही है. इस वार्ता में दोनों देशों के उच्च अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसका मकसद एक ऐसा समझौता करना है जिससे ईरान परमाणु हथियार न बनाए और इसके बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जाए.
A huge explosion rocked the city of Bandar Abbas.
— Omar Baloch (@OmarBaloch___) April 26, 2025
The cause of the explosion has not yet been identified.#Bandar_Abbas pic.twitter.com/4KcTbQK3cp
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा था कि अगर अमेरिका की एकमात्र मांग यह है कि ईरान परमाणु हथियार न बनाए, तो इस पर समझौता संभव है. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर अमेरिका अव्यावहारिक मांगें रखेगा, तो बातचीत में अड़चन आ सकती है.
जांच जारी, कारण स्पष्ट नहीं
धमाके का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है और जांच एजेंसियां इसकी तह तक जाने में जुटी हैं. हादसे में मारे गए लोगों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.