menu-icon
India Daily

ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुआ भयंकर विस्फोट, 8 की मौत, 750 से ज्यादा लोग घायल

Iran Shahid Rajai Explosion: ईरानी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट और आग लगने से कई लोग घायल हो गए हैं. इस भयंकर विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Massive explosion at Iran Bandar Abbas Shahid Rajai port more than 100 people injured watch Viral Vi
Courtesy: Social Media

 Iran Shahid Rajai Explosion: ईरान के बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक जबरदस्त विस्फोट है. इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत और 750 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.  सरकारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक खिड़कियों के शीशे टूट गए. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा बंदरगाह पर रखे गए कई कंटेनरों के फटने की वजह से हुआ. धमाके के तुरंत बाद बंदरगाह की सभी गतिविधियां रोक दी गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.

विस्फोट के बाद बंदरगाह पर भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धमाके के बाद धुएं का एक विशाल गुबार (मशरूम क्लाउड) उठता देखा गया. गौरतलब है कि साल 2020 में भी शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिससे बंदरगाह की गतिविधियों में भारी रुकावट आई थी. उस समय रिपोर्ट में कहा गया था कि यह हमला इज़राइल द्वारा एक जवाबी कार्रवाई के रूप में किया गया था.

परमाणु वार्ता के बीच हुआ हादसा, सामने आए भयंकर Video

यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु मुद्दों पर बातचीत चल रही है. इस वार्ता में दोनों देशों के उच्च अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसका मकसद एक ऐसा समझौता करना है जिससे ईरान परमाणु हथियार न बनाए और इसके बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जाए.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा था कि अगर अमेरिका की एकमात्र मांग यह है कि ईरान परमाणु हथियार न बनाए, तो इस पर समझौता संभव है. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर अमेरिका अव्यावहारिक मांगें रखेगा, तो बातचीत में अड़चन आ सकती है.

जांच जारी, कारण स्पष्ट नहीं

धमाके का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है और जांच एजेंसियां इसकी तह तक जाने में जुटी हैं. हादसे में मारे गए लोगों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.