Sudan Blast: सूडान के बाजार में भीषण बम धमाका, ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की मौत

Sudan News: सूडान की राजधानी खार्तूम के बाजार में बम धमाकों की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. लोकतंत्र समर्थक एनजीओ ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है.

Sudan News: सूडान की राजधानी खार्तूम के बाजार में बम धमाकों की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. लोकतंत्र समर्थक एनजीओ ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है.बम फटने की घटना सूडानी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच अप्रैल माह में हुई जंग के बाद पहली बार हुई है.

जंग का मैदान बना खार्तूम

लोकतंत्र अधिकारों के समर्थन वाले एनजीओ ने अपने बयान में कहा कि खार्तूम के ओमडुरमैन बाजार में यह घटना दो पक्षों में टकराव के बाद हुई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने एनजीओ के हवाले से बताया कि दोनों ओर से फायरिंग और गोलाबारी में 20 नागरिकों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. खार्तूम का ओमडुरमैन शहर सूडानी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच युद्ध का मैदान बन गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब जंग की आग दक्षिण खार्तूम तक फैल चुकी है.


लाखों लोगों का हुआ विस्थापन

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के चीफ अब्देल फताह अल-बुरहान और अर्ध-सैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के चीफ मोहम्मद हमदान दगालो के बीच मतभेदों के बाद हुई जंग में कम से कम 10 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यूएन के मुताबिक, सूडान में जंग के कारण लगभग 55 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.


क्या है जंग की वजह

सूडान अफ्रीका सबसे बड़ा देश है. इसकी सीमाएं सात देशों से लगती हैं. सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के मध्य विवाद साल 2021 में पनपा. दरअसल सूडानी सेना अर्द्धसैनिक बलों को अपने लिए खतरा मानती है. सूडान में सेना और नागरिकों की साझा सरकार चलती है. इसमें सॉवरेन काउंसिल के तहत फैसले होते हैं. इस काउंसिल में सबसे प्रमुख नेता सेना प्रमुख अब्देल फताब अल-बुरहान हैं. वहीं अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के चीफ मोहम्मद हमदान दागलो नंबर दो के नेता हैं. इस साल अप्रैल माह में सेना की तैनाती को लेकर कुछ नियम बनाए गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया और यह जंग में बदल गया.

 

 

यह भी पढ़ेंः   Israel Hamas War: इजरायली मास्टरप्लान से मिटेगा हमास का वजूद! IDF ने दो हिस्सों में बांट दिया गाजा