अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मसाद बूलॉस को अरब और मध्य पूर्व मामलों पर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. यह कदम ट्रंप प्रशासन के विदेश नीति और क्षेत्रीय कूटनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है, जिसमें बूलॉस के अनुभव और रिश्तों का विशेष महत्व होगा.
कौन हैं मसाद बूलॉस
मसाद बूलॉस, जो लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं, को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने का ऐलान ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर किया. बूलॉस, जो ट्रंप की बेटी टिफ़नी ट्रंप के पति माइकल के पिता हैं, को ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान अरब अमेरिकी और मुस्लिम नेताओं के साथ निरंतर संपर्क में रहने का अवसर मिला था.
🚨🇺🇸TRUMP TAPS LEBANESE AMERICAN BUSINESSMAN MASSAD BOULOS AS MIDDLE EAST ADVISER
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 1, 2024
Boulos will serve as senior adviser on Arab and Middle Eastern affairs.
Announced on Truth Social, Boulos, who is also Tiffany Trump's father-in-law, has been actively engaging with Arab American… pic.twitter.com/E0bY7q2A48
ट्रंप ने बूलॉस की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बूलॉस एक काबिल वकील और व्यापारी हैं, जो लंबे समय से रिपब्लिकन मूल्यों के समर्थक रहे हैं. उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ नए संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह नियुक्ति ट्रंप प्रशासन के लिए अरब और मध्य पूर्व में अपने कूटनीतिक प्रयासों को और मजबूत करने का एक प्रयास प्रतीत होती है.
मसाद बूलॉस का लेबनान और अमेरिका दोनों देशों में प्रभाव
मसाद बूलॉस की पृष्ठभूमि दोनों देशों—लेबनान और अमेरिका—में गहरी जड़ें हैं. उनके पिता और दादा ने लेबनान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसका उन्हें दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध स्थापित करने में मदद मिलती है. बूलॉस का यह अनुभव उन्हें मध्य पूर्व में ट्रंप प्रशासन के उद्देश्य को साकार करने में सहायक बना सकता है.
ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति
इससे पहले, ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर को फ्रांस के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया था. चार्ल्स कुशनर, ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पति जेरेड कुशनर के पिता हैं. बूलॉस की नियुक्ति भी इस परिवारिक रिश्ते की एक और मिसाल है, जो ट्रंप प्रशासन में गहरे पारिवारिक और राजनीतिक संबंधों को दर्शाती है.