Life on Mars: पृथ्वी के अलावा अन्य कई ग्रहों पर जीवन तलाशने में लगे वैज्ञानिकों को आए दिन कुछ नया मिलता रहता है. इसी कड़ी में मंगल ग्रह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. नासा के वैज्ञानिकों को मार्स पर मैंगनीज नाम रासायनिक पदार्थ मिला है. यह यह मेटल है. नासा के वैज्ञानिकों को क्यूरिऑसिटी रोवर के जरिए मंगल ग्रह पर मैंगनीज की मौजूदगी का पता चला है. इस पर अध्ययन करके वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च पेपर तैयार किया.
नासा के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में बताया कि मंगल ग्रह पर मिले मैंगनीज किसी नदी या फिर किसी पुरानी झील में निर्मित हुई थी.
अध्ययन के लीड ऑथर रहे पैट्रिक गैस्डा के मुताबिक मंगल ग्रह पर इतनी भारी मात्रा में मैंगनीज के मिलने की हमने उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि मंगल पर मैंगनीज का बनाना नामुमकिन सा था. पृथ्वी पर मैंगनीज बनता रहता है. लेकिन मंगल पर इसके बनने से वहां जीवन की एक उम्मीद जागी है.
पैट्रिक गैस्डा ने आगे ये भी बताया कि मंगल ग्रह पर जीवन के ज्यादा सबूत तो नहीं मिले हैं. लेकिन यहां मैंगनीज ऑक्साइड का मिलना एक हैरान कर देने वाली बात है.
मंगल पर हो रहे अध्ययन लगातार वहां पर जीवन का इशारा कर रहे हैं. क्योंकि अधिकतर शोधों में पानी होने की संभावना जताई जा रही है. शोधकर्ताओं ने कहा कि मंगल में मैगनीज का बनाने के पीछे का कारण पर काम जारी है.
पृथ्वी पर जो भी मैंगनीज बनता है वह ऑक्सीजन की वजह से बन पाता है. अब ऐसे में मंगल ग्रह पर मैंगनीज का पाया जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि वहां जीवन की संभावना हो सकती है.