Video: मेट्रो स्टेशन पर खड़े सख्स को ट्रेन आते ही सिरफिरे ने दिया पीछे से धक्का, खौफनाक वाकये का वीडियो वायरल
न्यूयॉर्क शहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां मेट्रो स्टेशन पर खड़े शख्स को ट्रेन आते ही एक सिरफिरे ने पीछे से धक्का दे दिया. घटना के बाद किसी तरही से ट्रेन के नीचे से शख्स को निकाला गया.
New York Metro: न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन इलाके में 23 वर्षीय युवक ने एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मंगलवार दोपहर मैनहट्टन के 18वीं स्ट्रीट नंबर 1 स्टेशन के साउथबाउंड प्लेटफॉर्म पर हुई. पीड़ित को ट्रेन के नीचे से गंभीर हालत में निकाला गया और उसे बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद 23 वर्षीय आरोपी कमेल हॉकिन्स को गिरफ्तार किया गया है और उस पर हत्या के प्रयास और दूसरे डिग्री हमले का आरोप लगाया गया. हॉकिन्स के खिलाफ पहले भी हिंसा, उत्पीड़न और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं.
वीडियो वायरल
वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति नारंगी जैकेट में प्लेटफॉर्म पर खड़ा दिखता है और फोन पर ध्यान दे रहा होता है. तभी, एक व्यक्ति जो गहरे रंग के कोट में था, उसे पीछे से आकर जोर से धक्का दे देता है और वह ट्रेन के सामने गिर जाता है. इसके बाद राहतकर्मी घायल व्यक्ति को ट्रेन के डिब्बों के बीच से निकालकर प्लेटफॉर्म पर लाते हैं. आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया.
सुरक्षा को लेकर उठा सवाल
इस घटना ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए हैं, लेकिन ऐसे हादसों ने यात्रियों में डर पैदा कर दिया है. न्यूयॉर्क शहर में इस तरह के हमलों सुरक्षा व्यवस्थाओं की खामियों को चेतावनी दी है.