menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड की जान बचाने के लिए उसके ऊपर लेटा शख्स, जीत ली इश्क की बाजी

मामला दक्षिण कैलिफोर्निया पेंटेड कैन्यन क्षेत्र का है. मदद मिलने तक वह शख्स अपनी प्रेमिका के ऊपर ही लेटा रहता है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दोनों को हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाती है और फिर शख्स की बीमार हुई प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Man lies on his dehydrated girlfriend to protect her from sun and wind
Courtesy: social media

दक्षिणी कैलिफोर्निया से एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की जान बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. डिहाइड्रेशन का शिकार हुई अपनी गर्लफ्रेंड को धूप और हवा से बचाने के लिए शख्स उसके ऊपर लेट जाता है और मदद मिलने तक उसके ऊपर ही लेटा रहता है. सोशल मीडिया पर इस शख्स की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर लेटा हुआ है.

गर्लफ्रेंड को मौत के मुंह से खींच लाया शख्स

दरअसल हुआ ये कि यह प्रेमी जोड़ा दक्षिणी कैलिफोर्निया के जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के दक्षिणी रेगिस्तान में पैदल यात्रा कर रहा था. यात्रा के दौरान इनका पानी खत्म हो गया. चिलचिलाती धूप में पानी न होने के चलते उसकी गर्लफ्रेंड बेहोश हो गई. इसके बाद उसके प्रेमी ने 911 पर कॉल किया और कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड डिहाइड्रेट हो गई है और कमजोर हो गई है.

रेस्क्यू के लिए भेगा गया हेलीकॉप्टर

सूचना पाकर रिवरसाइड काउंटी के अधिकारियों ने इस प्रेमी जोड़े की खोज में एक हेलीकॉप्टर भेजा. यह पूरा मामला 9 जून का बताया जा रहा है. उस दिन इस इलाके का तापमान तीन अंकों तक पहुंच गया था जिसके कारण यह प्रेमी युगल बीमार हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दंपति रेत पर लेटा हुआ है और प्रेमी डिहाइड्रेशन का शिकार हुई अपनी प्रेमिका को धूप और हवा से बचाने के लिए उसके ऊपर लेट जाता है. यह फोटो उनके बचाने के लिए गए हेलीकॉप्टर से ली गई है जो उनके ऊपर मंडरा रहा होता है.

बचाव दल द्वारा दोनों को हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाया जाता है जिसके बाद उस शख्स की प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान राज्य के सबसे गर्म क्षेत्रों में से हैं. 9 जून को यहां के पेंटेड कैन्यन क्षेत्र का तापमान 100 से 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच गया था.