भारत के एक्शन से घबराया मालदीव, अब चीन से मांग रहा मदद
India Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी के बाद उसके राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खासे घबरा गए हैं.उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में चीनी पर्यटकों को उनके देश भेजें.
India Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी के बाद उसके राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खासे घबरा गए हैं. आलम यह है कि इसके लिए वे अब अपने दोस्त चीन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में चीनी पर्यटकों को उनके देश भेजें.
मालदीव की मदद करे चीन
आपको बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार पद की शपथ लेने के बाद चीन की यात्रा पर गए हैं. उन्होंने कहा कि चीन मालदीव का सबसे करीब का सहयोगी है. मुइज्जू ने कोविड काल के पहले का जिक्र करते हुए कहा कि तब यहां सबसे ज्यादा पर्यटक चीन से ही आते थे. उन्होंने कहा कि वह चीन सरकार से आग्रह करते हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मालदीव का पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग करे.
बड़ी संख्या में कैंसिल हो रहे टिकट
भारत से तनातनी के बाद बड़ी संख्या में लोग मालदीव का टिकट कैंसिल करा रहे हैं. भारत के इस रुख से मालदीव गहरे संकट में आ गया है. उसने विरोध बढ़ता देख अपने तीनों मंत्रियों को फौरन ही बर्खास्त कर दिया. दरअसल पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मालदीव के मंत्रियों ने मजाक उड़ाया था. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी देश के नेताओं को चेताया है कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिहाज से बहुत मायने रखता है. नेताओं को चाहिए कि वे इस तरह की टिप्पणियों से दूरी बनाएं.
घर पर भी मुइज्जू सरकार को लग रही डांट
मुइज्जू को भारत विरोध के बाद पर्यटन इंडस्ट्री का भी विरोध झेलना पड़ रहा है. मालदीव के पर्यटन उद्योग संगठन के नेताओं ने कहा कि मालदीव सरकार के मंत्रियों के बयान निंदनीय हैं. संकट के समय भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है.