Maldives News: भारत और मालदीव के बीच राजनयिक तनाव फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है. इस दौरान वहां की राजनीति लगातार गर्म होती जा रही है. हाल ही में संसद पीपुल्स मजलिस में पक्ष-विपक्ष के सांसदों के बीच हाथापाई ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव के प्रॉसीक्यूटर जनरल हुसैन शमीम के ऊपर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया है. शमीम की नियुक्ति मालदीव की पुरानी सरकार मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने की थी. यह पार्टी भारत की पक्षधर थी. बीते साल तक यह पार्टी मालदीव की सत्ता को नियंत्रित करती थी फिलहाल वह विपक्ष में है.
हाल के कुछ समय में मालदीव के सांसदों के ऊपर हमला होने की खबरे सामने आई हैं. हालांकि शमीम के ऊपर हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उन पर हमला राजनीतिक रंजिश की वजह से हुआ है या लूटपाट करने वाले गिरोह की ओर से हुआ है. शमीम पर हमले के बाद पार्टी की ओर से बयान आया है. MDP ने अपने बयान में कहा है कि यह हमला पहले से ही सुनियोजित था.
मालदीव पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस दौरान मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP)
ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने मौजूदा सरकार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर हासिल कर लिए हैं. वे जल्द ही चीन समर्थक सरकार के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकते हैं.
इससे पहले मालदीव की संसद में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था जब पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में भिड़ गए थे. यह घटना उस दौरान घटी जब मुइज्जू कैबिनेट के मंत्री संसदीय मंजूरी के लिए बुलाए गए थे. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने विशेष सत्र को हंगामे के कारण बाधित कर दिया था.