menu-icon
India Daily

लक्षद्वीप से 'नफरत' मालदीव पर पड़ी भारी; मुइज्जू की पार्टी ने गंवाई माले मेयर की कुर्सी, जानिए कौन है इंडिया समर्थक कैंडिडेट?

मालदीव की राजधानी माले में हुए मेयर चुनाव में मुइज्जू की पार्टी को करारी हार मिली है. भारत समर्थक विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार ने ये चुनाव जीत लिया है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Muizzu, Maldives, India, India Maldives dispute, Lakshadweep, Mayor elections in Maldives

हाइलाइट्स

  • भारत के समर्थक मोहम्मद सोलिह की है मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी
  • एडम अजीम भारी वोटों से जीते, मुइज्जू के उम्मीद को मिले करीब 3 हजार वोट

Male Mayor Election: लक्षद्वीप में पीएम मोदी के दौरे को लेकर मालदीव और भारत में टकराव में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद मालदीव के एक मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारत में बॉलीवुड, क्रिकेट समेत कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया अपना आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद बायकॉट मालदीव अभियान शुरू हुआ.

हालांकि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था, लेकिन ये मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के मुतबिक, मालदीव की राजधानी माले में हुए मेयर चुनाव में मुइज्जू की पार्टी को करारी हार मिली है. भारत समर्थक विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार ने ये चुनाव जीत लिया है. 

भारत के समर्थक मोहम्मद सोलिह की है मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी

मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) उम्मीदवार एडम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है. बताया जाता है कि यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था. पिछले साल मालदीव में राष्ट्रपति चुनाल जीतने के बाद मुइज्जू ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. मालदीव की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडम अजीम की जीत को बड़े अंतर वाली जीत बताया जा रहा है. एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे.

एडम अजीम भारी वोटों से जीते, मुइज्जू के उम्मीद को मिले इतने वोट

रिपोर्ट् के अनुसार, 41 बक्सों की गिनती के बाद एडम अजीम ने 5303 वोटों के साथ भारी बढ़त बनाई है. मालदीव के सन ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की ओर से कहा गया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी मुइज्जू पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) के ऐशथ अजीमा शकूर को 3,301 वोट मिले हैं.

हालांकि बताया गया है कि इस बार मतदान में कम हुआ है. मेयर चुनाव की जीत से एमडीपी की राजनीति पुनर्जीवित होने की उम्मीद है, जिसके पास अभी भी संसद में बहुमत है. बता दें कि मुइज्जू चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को ही वापस माले लौटे हैं.