menu-icon
India Daily

मालदीव यार बस भी करो...अब अच्छा नहीं लगता, चीन मोह में दीवाने मुइज्जू की सामने आई एक और करतूत

India Maldives Row: मालदीव के विदेश मंत्री ने स्वीकार किया है कि उनके देश में भारतीय डॉक्टर भी सालों से सेवाएं दे रहे हैं. प्रेसिडेंट मुइज्जू ने उन्हें भी देश से निकालने का मन बना लिया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Muizzu

India Maldives Row: चीन मोह में फंसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की एक और करतूत सामने आई है. खास बात यह है कि यह बात वहां की मीडिया ने ही उजागर की है. माले की मीडिया आउटलेट अधाधू की खबर के अनुसार, प्रेसिडेंट मुइज्जू भारतीय सैनिकों के अलावा भारतीय डॉक्टरों को भी देश से बाहर करना चाहते थे. मालदीव की सेना के विरोध के बाद उन्हें अपने फैसले को वापस लेना पड़ा. मुइज्जू के इस फैसले का पता तब चला है जब भारत के सभी सैनिक देश वापस आ गए हैं. मालदीव में तैनात भारतीयों की देश लौटने की समयसीमा 10 मई तय की गई थी. 

अधाधू की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव की सेना में भारतीय डॉक्टरों को छोड़कर वहां मौजूद सभी भारतीय सैनिकों की वापसी हो गई है. सरकार ने कहा कि कुल 76 भारतीय सैनिक वापस आ गए हैं. मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अलग-अलग स्थानों पर तैनात 76 भारतीय सैनिक तीन महीने में उनके देश को छोड़ चुके हैं.

विदेश मंत्री ने क्या कहा? 

मालदीव में भारतीय सैनिक डोर्नियर विमानों के संचालन के लिए तैनात थे. द्वीपीय राष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 76 भारतीय सैनिक मौजूद थे. 26 सैनिक अड्डू के गण आईलैंड और 25 सैनिक लामू कादेद्धू में हेलीकॉप्टर का संचालन कर रहे थे. वहीं, 25 सैनिक धाल हनीमाधु में डोर्नियर विमानों के संचालन में तैनात थे. मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने माले में भारतीय डॉक्टर होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि ये चिकित्सक साल 2012 से सेनाहिया मिलिट्री अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

भारत आएंगे मुइज्जू

भारत दौरे पर हाल ही में आए मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने कहा कि राष्ट्रपति बहुत जल्द ही भारत की यात्रा पर सकते हैं. जमीर ने कहा कि दोनों देशों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस दौरे में देरी हो रही है. जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान मूसा जमीर ने मुइज्जू के भारत दौरे के बारे में बात की थी. उनका कहना था कि जल्द ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत आ सकते हैं.