menu-icon
India Daily

Maldives News: चीन समर्थक मुइज्जू के तीखे होते तेवर, भारत से बोले- जल्द वापस बुलाओ अपने सैनिक

Maldives News: मालदीव के नए राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ लेने के 24 घंटों के भीतर ही मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को अपने देश से भारत के सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का आग्रह किया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Maldives News: चीन समर्थक मुइज्जू के तीखे होते तेवर, भारत से बोले- जल्द वापस बुलाओ अपने सैनिक

Maldives News: मालदीव के नए राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ लेने के 24 घंटों के भीतर ही मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को अपने देश से भारत के सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का आग्रह किया है.उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वे हमारे यहां तैनात सैन्य कर्मियों को वापस बुलाए. मुइज्जू ने कहा कि मालदीव के लोगों ने ऐसा करने के लिए हमें स्पष्ट जनादेश दिया है.


चीन के साथ करीबी संबंध

मालदीव के नए राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मुइज्जू का अनुरोध उस समय आया जब भारत के केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजु ने उनसे शिष्टटाचार मुलाकात की. भारत की पड़ोसी फर्स्ट नीति को रेखांकित करते हुए मुइज्जू के शपथग्रहण समारोह में भारत की ओर से शिरकत की. मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी सहयोगी हैं.यामीन ने 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चीन के साथ निकट संबंध स्थापित किए थे.


फिर दोहराया अपना संकल्प 


आपको बता दें कि मालदीव से विदेशी सैनिकों की वापसी नए राष्ट्रपति के प्रमुख वादों में से एक रही है. उन्होंने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में ऐसा करने का संकल्प दोहराया था. भारत का नाम लिए बिना, मुइज्जू ने कहा था, मालदीव में कोई भी विदेशी सैन्यकर्मी नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में भारत के लगभग 70 सैनिक हैं, जो रडार और निगरानी विमान तैनात करते हैं. भारतीय युद्धपोत देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में भी हेल्प करते हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः  Israel Hamas War: दक्षिण गाजा में इजरायली सेना की स्कूलों पर एयरस्ट्राइक, 47 लोगों की मौत