Maldives News: मालदीव के नए राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ लेने के 24 घंटों के भीतर ही मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को अपने देश से भारत के सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का आग्रह किया है.उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वे हमारे यहां तैनात सैन्य कर्मियों को वापस बुलाए. मुइज्जू ने कहा कि मालदीव के लोगों ने ऐसा करने के लिए हमें स्पष्ट जनादेश दिया है.
मालदीव के नए राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मुइज्जू का अनुरोध उस समय आया जब भारत के केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजु ने उनसे शिष्टटाचार मुलाकात की. भारत की पड़ोसी फर्स्ट नीति को रेखांकित करते हुए मुइज्जू के शपथग्रहण समारोह में भारत की ओर से शिरकत की. मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी सहयोगी हैं.यामीन ने 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चीन के साथ निकट संबंध स्थापित किए थे.
#WATCH | Malé | Union Minister Kiren Rijiju called on President Mohamed Muizzu of Maldives today. pic.twitter.com/U1BPO8Rr9W
— ANI (@ANI) November 18, 2023
आपको बता दें कि मालदीव से विदेशी सैनिकों की वापसी नए राष्ट्रपति के प्रमुख वादों में से एक रही है. उन्होंने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में ऐसा करने का संकल्प दोहराया था. भारत का नाम लिए बिना, मुइज्जू ने कहा था, मालदीव में कोई भी विदेशी सैन्यकर्मी नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में भारत के लगभग 70 सैनिक हैं, जो रडार और निगरानी विमान तैनात करते हैं. भारतीय युद्धपोत देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में भी हेल्प करते हैं.
Privileged to call on President H.E. Dr. Mohamed Muizzu.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 18, 2023
Conveyed greetings from Hon’ble PM @NarendraModi and reiterated India’s commitment to further strengthen the substantive bilateral cooperation and robust people-to-people ties. pic.twitter.com/nFa95QD9ES
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: दक्षिण गाजा में इजरायली सेना की स्कूलों पर एयरस्ट्राइक, 47 लोगों की मौत