Impeachment Motion Against President Muizzu: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले और चीन मोह में फंसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. मालदीव की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी MDP मुइज्जू के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू होगी.
यह प्रस्ताव ऐसे समय लाया जा रहा है जब एमडीपी ने मुइज्जू कैबिनेट में शामिल होने के लिए चार सदस्यों की संसदीय मंजूरी को रोक दिया था. इसके बाद सरकार समर्थक सासंदों ने विपक्ष के इस कदम का विरोध किया. इससे संसदीय बैठक की कार्यवाही बाधित हो गई थी. इस मतभेद के कारण सत्ता और विपक्षी सांसदों के मध्य हाथापाई हो गई.
ކެނދިކުޅުދޫ ދާއިރާގެ މެމްބަރު އީސާގެ ފައިގައި ހިފައި ކަނޑިތީމު މެމްބަރު ޝަހީމް ވައްޓާލާ މަންޒަރު. އެމްޑީޕީ ދޫކޮށް ޕީއެންސީއާ ގުޅުނު ސަރުކާރުގެ މެމްބަރުން މަޖިލީހަށް ހުރަސް އެޅުމާއެކު ތަޅުމުގައި ހަމަނުޖެހުން އަންނަނީ ހިނގަމުން. pic.twitter.com/mnmzvYKsrO
— Adhadhu (@AdhadhuMV) January 28, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, मजेदार बात यह है कि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह की पार्टी MDP को सदन में बहुमत हासिल है. ऐसे में मोहम्मद की कुर्सी पर खतरे के निशान हैं. मालदीव के बड़े बिजनेसमैन और जूमहूरे पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने कहा है कि भारत के खिलाफ जुबानी हमला करने के लिए उन्हें नई दिल्ली से हर हाल में माफी मांगनी होगी.
जानकारी के मुताबिक, एमडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए आवश्यक हस्ताक्षरों को जुटा लिया है लेकिन इसे अभी तक पेश नहीं किया गया है. 13 जनवरी को चीन की यात्रा से लौटने के बाद मुइज्जू ने कहा था कि मालदीव किसी खास मुल्क का बैकयार्ड नहीं है और वह किसी को उसे धमकाने का अवसर नहीं देगा. उनके इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद विपक्ष ने उन पर भारत से माफी मांगने को कहा था.