menu-icon
India Daily

पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर बैकफुट पर मालदीव, भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद तीनों मंत्री निलंबित

मालदीव्स के 3 उप मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद मालदीव्स सरकार ने इन मंत्रियों को निलंबित कर दिया और कहा है कि ये सरकार के विचार नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Maldives

हाइलाइट्स

  • भारत और मालदीव्स के बीच रिश्ते में तनाव बढ़ गया है.
  • मालदीव्स सरकार ने भारत के विरोध के बाद 3 मंत्रियों को निलंबित कर दिया है.

मालदीव्स के 3 उप मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया था. इस पर भारत ने विरोध जताया, जिसके बाद मालदीव्स सरकार ने इन मंत्रियों को निलंबित कर दिया और कहा है कि ये सरकार के विचार नहीं हैं.

कौन हैं निलंबित मंत्री?

मालशा शरीफ, अब्दुल्ला महज़ूम माजिद और मरियम शिउना. तीनों युवा मंत्रालय में मंत्री थे.

क्यों हुआ विवाद?

ये मंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप गए मोदी की कुछ तस्वीरों पर हंसे थे और उन्हें "इजरायल का कठपुतली" कहकर बुलाया था. इस घटना से दोनों देशों के रिश्ते में तनाव बढ़ गया है.

इसके अलावा मालदीव्स के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ु भारत के साथ रक्षा संबंधों को कम करना चाहते हैं और चीन के साथ अपने रिश्ते मजबूत कर रहे हैं. मुइज़ु भारत से पहले चीन जा रहे हैं, जो भारत के लिए चिंता का कारण है. मुइज़ु चाहते हैं कि भारत अपने सैनिकों को मालदीव्स से वापस ले ले, जिसका भारत विरोध कर रहा है.

क्या हुआ नतीजा?

भारत ने मालदीव्स सरकार से माफी और कार्रवाई की मांग की और भारत के मशहूर हस्तियों ने मालदीव्स का बहिष्कार करने का आह्वान किया. मालदीव्स सरकार ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी का अपमान करना नहीं है. इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी मालदीव्स सरकार की आलोचना की है. जिस मंत्री ने मोदी का मजाक उड़ाया था, उसने अपनी पोस्ट हटा दी है.