Malaysia Gas Pipeline Blast: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास स्थित सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में मंगलवार सुबह एक गैस पाइपलाइन में भयानक विस्फोट हुआ. इस हादसे के बाद आसपास के आवासीय इलाकों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं.
कई किलोमीटर दूर से दिखी आग की ऊंची लपटें
बता दें कि घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, विस्फोट के तुरंत बाद आसमान में एक विशाल मशरूम जैसे बादल उठते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. घटना एक गैस स्टेशन के पास हुई, जहां आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं.
देखें ये वीडियो-
25 people reportedly injured in Malaysia gas station explosion, local media reports https://t.co/2hd9iEn8IN pic.twitter.com/oHHtILPYbV
— RT (@RT_com) April 1, 2025
फायर फाइटिंग दल ने संभाला मोर्चा
मलेशियाई अखबार 'द स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, फायर फाइटिंग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल ने बताया कि आग लगने की वजह गैस पाइपलाइन का फटना था. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए तुरंत दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया.
वहीं संचालन के सहायक निदेशक अहमद मुखलिस मुख्तार ने जानकारी दी कि घटना की सूचना सुबह 8:10 बजे मिली. उन्होंने कहा, ''आग पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में हुए रिसाव के कारण लगी थी, जिससे लगभग 500 मीटर लंबी पाइपलाइन जलकर खाक हो गई.''
घरों में भी फैली आग, कई लोग लपटों में फंसे
बीएनओ न्यूज के मुताबिक, विस्फोट के कारण आसपास के कई घरों में भी आग फैल गई और कुछ लोग लपटों में फंस गए. हालांकि, बचाव अभियान के दौरान कितने लोगों को निकाला गया, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. पीड़ितों को इलाज के लिए पुत्रा हाइट्स मस्जिद के मल्टीपर्पज हॉल में अस्थायी राहत केंद्र में ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता दी जा रही है. कई लोग गंभीर रूप से जलने से घायल हुए हैं और इलाज का इंतजार कर रहे हैं.
अधिकारियों ने किया गैस पाइपलाइन बंद
बताते चले कि घटना के बाद अधिकारियों ने ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कर दिया. फिलहाल बचाव दल बचे फ्यूल को निकालने के लिए काम कर रहा है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.