menu-icon
India Daily

लॉस एंजेलिस की आग ने लील ली 35000 घरों की रोशनी, ब्लैकआउट ने लोगों की जिंदगी बनाई नरक

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के मेडिकल एग्ज़ामिनर के दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है. इटनमें लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य 5 लोगों की मौत हुई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
कुदरती आग ने तबाह किया अमेरिका का लॉस एंजिल्स
Courtesy: Social Media

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अभी भी शांत होने का नाम ले रही. 16 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. इसके अलावा पूरे लॉस एंजेलिस में 34,646 घर और कारोबार अब बिजली के बिना हैं. यह एक आउटेज मॉनिटर है जो पूरे अमेरिका में ब्लैकआउट पर नज़र रखता है. नए आंकड़ों के अनुसार, दक्षिणी कैलिफोर्निया एडिसन के लगभग 18,400 उपभोक्ता, लॉस एंजिल्स जल एवं विद्युत विभाग के लगभग 16,100 उपभोक्ता, और पासाडेना जल एवं विद्युत विभाग के लगभग 100 उपभोक्ता बिजली के बिना रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस के जल एवं विद्युत विभाग ने कहा कि मंगलवार को आग लगने के बाद से उन्होंने 355,000 से ज्यादा ग्राहकों की बिजली बहाल कर दी है. हालांकि, अभी भी कई इलाके प्रभावित हैं और बिजली बहाल करने की प्रक्रिया जारी है.

लॉस एंजेलिस में मरने वालों की संख्या हुई 16

वहीं, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के मेडिकल एग्ज़ामिनर के दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है. इटनमें लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य पांच लोगों की मौत हुई है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पैलिसेड्स में आग ने करीब 21 हज़ार एकड़ के इलाक़े को प्रभावित किया है. फायर फाइटर्स ने अब तक यहां क़रीब 8 फ़ीसदी आग पर काबू पा लिया है.

14 हजार एकड़ का इलाका आग से हुआ तबाह

हालांकि, आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में इटन दूसरे नंबर पर है. यहां करीब 14 हजार एकड़ का इलाका आग से तबाह हो चुका है. लॉस एंजेलिस के जिन इलाक़ों में आग फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन, हर्स्ट, लिडिया, आर्चर और कैनेथ शामिल हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी, फिर तेज हो सकती हैं हवाएं

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग को रिहायशी इलाक़ों में फैलने से रोकने के लिए फ़ायर फ़ाइटर्स अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. हवाई टीम भी पैलिसेड्स की आग को रोकने के लिए आसमान से पानी की बौछार डाल रहे हैं. पैलिसेड्स की आग एक हजार एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है और अब ब्रेंटवुड की ओर बढ़ रही है. जबकि, दूसरी तरफ़ पानी की कमी आने के कारण लोगों के बीच बढ़ते गुस्से को देखते हुए अधिकारी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं.

हालांकि, अब तक आग से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ऐसी आशंका है कि रात में हवाएं तेज़ हो सकती हैं, जिसकी वजह से आग और भड़क सकती है. नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि जिन तेज़ सेंटा एना हवाओं की वजह से आग भड़की थी, ये हवाएं शनिवार और रविवार को फिर तेज हो सकती हैं.