Los Angeles WildFire: लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी सबसे बड़ी जंगल की आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोग लापता हैं. आग से बढ़े प्रदूषण के कारण निवासियों से समुद्र तट के एक बड़े हिस्से में पानी से दूर रहने को कहा गया है. ईटन आग में 8 और पैलिसेड्स आग में 3 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि वे लापता लोगों की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं.
आग की इस आपदा ने न सिर्फ इंसानों को, बल्कि जानवरों को भी प्रभावित किया है. कई कुत्ते, घोड़े, बकरियां, बकरियां और अन्य जानवरों को उनके मालिकों के साथ शरण दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसादेना ह्यूमेन (Pasadena Humane) में एक पिटबुल मिक्स कुत्ता बुरी हालत में पहुंचा, उसके पंजे जल चुके थे और उसकी सांसें धुएं से घुट रही थीं. यह कुत्ता अल्टाडेना में आग से जलते मलबे में पाया गया था. एक शख्स ने उसे कंबल में लपेटकर शेल्टर पहुंचाया. कुत्ते का नाम कनेला बताया जा रहा है. कनेला की हालत अब भी कमजोर थी, लेकिन उसे इलाज मिल रहा है. यह कुत्ता उन 400 से ज्यादा जानवरों में से एक है, जो पिछले सप्ताह से जारी कैलिफोर्निया की आग के दौरान पसादेना शेल्टर में आए हैं.
🇺🇸 LA WILDFIRES FORCE CHAOTIC ANIMAL RESCUES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 11, 2025
A rescuer crammed 15 dogs and 2 cats into a Prius while others rushed horses, pigs, and donkeys to safety.
A vet even turned her clinic into a shelter, taking in 41 animals—including a bunny.
Not all were lucky—a burned horse is… pic.twitter.com/c8W8vY62t3
पासदिना ह्यूमेन सोसाइटी के अध्यक्ष, डिया डूवर्नेट ने कहा, 'अब हम घायल जानवरों के आने का सिलसिला देख रहे हैं. पहले तो लोग जानवरों को अस्थायी आश्रय के लिए लेकर आ रहे थे. लेकिन अब हालात बदले हैं. बहुत से लोग घरों से बेघर हो गए हैं और यह अस्थायी शरण अब लंबी अवधि का शरण बन गई है. पासदिना ह्यूमेन अब आपदा के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें जीवित जानवरों को बचाना और उनका इलाज करना शामिल है शेल्टर ने आग के प्रभावित क्षेत्रों से जानवरों को निकालने की प्राथमिकता दी है, जिसमें आठ घायल मोर भी शामिल हैं.
Gavin Newsom let LA burn to save some small fish.
— American Dad (@fellowtofollow) January 10, 2025
But how many wildlife animals have died in the fires?
Make it make sense. 🤔 pic.twitter.com/WhJfrYUK5G
पासदिना में एक व्यक्ति ने शेल्टर से मदद की अपील की, क्योंकि आग ने पुल को नष्ट कर दिया था और वह अपने बैल, गाय और बकरियों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा था. बर्बैंक में, लॉस एंजिल्स एक्वेस्ट्रियन सेंटर ने लगभग 400 जानवरों को शरण दी है, जिनमें मुख्य रूप से घोड़े हैं, जो उनके मालिकों द्वारा और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाए गए थे.
• @2urbangirls From X: @realwallstreetapes
— Roberto Cardella (@RobertoCardel18) January 11, 2025
More animals that have fled the Los Angeles mountains and hills due to the California fires and are now in residential areas
Hopefully someone is bringing them water 🙏🏽 pic.twitter.com/H95rbwNp1P
लोगों के मदद से शेल्टर में जानवरों के लिए फल, सब्जियां और पिज्जा जैसी चीजें भेजी जा रही हैं. इस सहायता से जानवरों को कुछ राहत मिल रही है. जन्मभूमि की सुरक्षा के इस संकल्प में, सभी जानवरों को सुरक्षित रखना और उनका इलाज करना, यह सुनिश्चित करने की एक कोशिश है कि इस आपदा के दौरान कोई भी जानवर परेशान न हो.