menu-icon
India Daily

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से अब तक 2 की मौत, 70 हजार लोगों को किया रेस्क्यू

America Jungle Fire: लॉस एंजिल्स में भीषण आग ने 2 लोगों की जान ली है और 70,000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. आग ने 1,000 से ज्यादा इमारतों को नष्ट किया है, और तेज हवाओं से आग का फैलाव बढ़ रहा है. हेलिकॉप्टर और बड़े एयर टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
America Jungle Fire

America Jungle Fire: लॉस एंजिल्स, अमेरिका के जंगलों में भयंकर आग लग गई है, जो अब तेजी से शहर की ओर फैल रही है. इस आग के कारण अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, और 70,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर रेस्क्यू किया जा चुका है. इस आग ने 1,000 से ज्यादा इमारतों को नष्ट कर दिया है और शहर की कई महत्वपूर्ण जगहों को अपनी चपेट में लिया है. आग की चपेट में आकर कई इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं, और इस संकट की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं.

आग को बुझाने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं, खासकर तेज हवाओं के कारण. इस वजह से आग और ज्यादा फैल रही है. आग की शुरुआत मंगलवार (7 जनवरी) को हुई थी, और अब तक यह तेजी से फैल चुकी है. सबसे ज्यादा नुकसान पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में हुआ है, जहां आग ने 5000 एकड़ से ज्यादा जगह को अपनी चपेट में लिया है. यह इलाका लॉस एंजिल्स के महत्वपूर्ण जगहों, जैसे सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच स्थित है. यहां कई फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग रहते हैं.

आग ने पासाडेना के पास अल्ताडेना और सैन फर्नांडो घाटी के सिलमार जैसे इलाकों में भी तबाही मचाई है. अब तक करीब 2,000 एकड़ में आग फैल चुकी है और 500 एकड़ से ज्यादा जगह को आग ने अपनी चपेट में लिया है. इससे बहुत से लोग घायल हो गए हैं, और इलाके में धुंआ इतना ज्यादा है कि लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है.

आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है और इस दौरान 5 बड़े एयर टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस आपदा से निपटने के लिए सक्रिय हैं और राज्यपाल के साथ कॉन्टैक्ट में हैं. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साधा है, और इसे एक बड़ी आपदा बताया है.