IPL 2025

इस देश में सबसे ज्यादा देखी जाती है अडल्ट फिल्में, जानें लिस्ट में कहां आता है भारत

आज इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बेहद सरल बना दिया है. किसी भी जानकारी के लिए कुछ बटन दबाने भर की जरूरत होती है. लेकिन, इसका दुरुपयोग भी बढ़ रहा है, खासकर युवाओं के बीच. पढ़ाई और जरूरतों के लिए उपयोगी इंटरनेट अब एडल्ट कंटेंट के जरिए युवाओं को नकारात्मक दिशा में ले जा रहा है.

Imran Khan claims
Freepik

Most Adult Film Watching Countries: आज इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. किसी भी जानकारी के लिए बस कुछ बटन दबाने की जरूरत होती है और जवाब सामने होता है. हालांकि, इस तकनीकी सुविधा का गलत इस्तेमाल भी बढ़ रहा है, खासतौर पर युवाओं के बीच. पढ़ाई, मनोरंजन और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना उनकी लाइफस्टाइल बन चुका है. लेकिन इसी आसान पहुंच ने उन्हें एक अंधेरी दुनिया में भी धकेल दिया है.

हम बात कर रहे हैं एडल्ट कंटेंट यानी एडल्ट कंटेंट फिल्म की. यह इंटरनेट के जरिए हर घर तक पहुंच चुकी है और युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11 से 16 साल के 53% युवा एडल्ट कंटेंट फिल्म की लत का शिकार हो चुके हैं. दुनिया के उन 30 देशों में भारत का नाम भी शामिल है, जहां सबसे ज्यादा एडल्ट कंटेंट फिल्म देखी जाती है.

फिलीपींस

दुनिया में सबसे ज्यादा एडल्ट कंटेंट फिल्म देखने वाले देशों की लिस्ट में फिलीपींस टॉप पर है. 2023 में पोर्नहब की एक स्टडी ने खुलासा किया कि फिलीपींस के लोग एडल्ट कंटेंट फिल्म साइट्स पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. हर विजिट पर औसतन 11 मिनट 31 सेकंड तक एडल्ट कंटेंट फिल्म देखने में यहां के लोग लगाते हैं. यह समय जापान, फ्रांस, नीदरलैंड और यूक्रेन जैसे देशों के लोगों की तुलना में काफी ज्यादा है.

पोलैंड

पोलैंड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां एडल्ट कंटेंट फिल्म को 1998 में वैध कर दिया गया था. हालांकि, 15 साल से कम उम्र के बच्चों को यौन सामग्री दिखाना गैरकानूनी है. इसके अलावा हिंसा और बलात्कार से जुड़ी एडल्ट कंटेंट फिल्म बनाना भी यहां कानूनन अपराध है. इसके बावजूद, एडल्ट कंटेंट फिल्म देखने में पोलैंड दुनिया में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

भारत

2023 के आंकड़ों के अनुसार, भारत एडल्ट कंटेंट फिल्म देखने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है. यह चौंकाने वाला आंकड़ा बताता है कि भारत में एडल्ट कंटेंट फिल्म का कितना गहरा प्रभाव है. कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि देश में बढ़ रहे यौन अपराधों की बड़ी वजह एडल्ट कंटेंट फिल्म है. 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी इस लत का शिकार हो रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार ने आईटी कानून में बदलाव करके कई एडल्ट कंटेंट फिल्म साइट्स को बैन किया है और इस दिशा में कदम उठाए हैं.  

अमेरिका

2024 में पोर्नहब की एक स्टडी के मुताबिक, पोर्नहब पर सबसे ज्यादा विजिट करने वाले देश अमेरिका है. यहां 3,171 मिलियन लोगों ने इस साइट पर विजिट किया. इसके बाद इंडोनेशिया (765 मिलियन), ब्राजील, फ्रांस और जापान का नंबर आता है. भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है, जहां 284 मिलियन लोग इस साइट पर गए.

एडल्ट कंटेंट फिल्म की लत सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर असर नहीं डालती, बल्कि समाज में यौन अपराधों को भी बढ़ावा देती है. भारत जैसे देश में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है, जहां युवा पीढ़ी के बीच इसका गहरा असर देखा जा रहा है. ऐसे में युवाओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल के लिए शिक्षित करना जरूरी है. माता-पिता को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए सरकार को और सख्त कदम उठाने चाहिए.

India Daily