menu-icon
India Daily

14 साल की लड़की को घसीट कर ले गया शेर, देखता रह गया उसका दोस्त, बाद में मिली लड़की की लाश

Viral News: केन्या में एक 14 साल की लड़की को शेर ने मौत के घाट उतार दिया. लड़की अपने दोस्त के साथ राजधानी नैरोबी स्थित नेशनल पार्क में घूमने गई थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
lion killed 14 year old girl who went Near Kenya Nairobi National Park with her friend
Courtesy: Social Media

Viral News: केन्या की राजधानी नैरोबी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 14 साल की लड़की को शेर ने अपना शिकार बना लिया. यह घटना नैरोबी नेशनल पार्क के पास की है, जहां लड़की अपनी दोस्त के साथ घूमने गई थी.

जानकारी के मुताबिक, लड़की अपनी दोस्त के साथ पार्क के पास एक रिहायशी इलाके में थी, तभी वहां अचानक एक शेर आ गया. शेर ने लड़की पर हमला किया और उसे घसीट कर अपने साथ ले गया. लड़की की दोस्त ने तुरंत शोर मचाया और मदद के लिए लोगों को बुलाया.

खून के निशान बने सुराग

वाइल्डलाइफ अधिकारियों ने बताया कि खून के धब्बों को फॉलो करते हुए रेंजर्स ने खोज शुरू की. कुछ ही देर में उन्हें लड़की का शव मबगाथी नदी के पास मिला. उसके शरीर पर गहरे घाव थे, खासकर कमर के नीचे के हिस्से में गंभीर चोटें थीं.

शेर की तलाश जारी, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

अधिकारियों ने बताया कि हमला करने वाला शेर अब भी पकड़ा नहीं गया है. उसे ढूंढने के लिए जंगल में जाल बिछाए गए हैं और खोज अभियान जारी है. इसके साथ ही पार्क के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटना फिर से न हो.

खुले बॉर्डर से जानवर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं

नैरोबी नेशनल पार्क शहर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है और इसमें कई जंगली जानवर रहते हैं, जिनमें शेर, चीता, तेंदुआ, भैंसे और जिराफ शामिल हैं. पार्क के तीन ओर बाड़ लगी है, लेकिन दक्षिणी हिस्सा खुला है ताकि जानवरों को माइग्रेट करने में परेशानी न हो. इसी खुले रास्ते से शेर रिहायशी इलाके में घुस आया.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब कोई इस तरह के हमले का शिकार हुआ हो. घटना के एक दिन पहले भी लगभग 130 किलोमीटर दूर निएरी काउंटी में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने कुचल दिया था.

विशेषज्ञों की चेतावनी – सुरक्षा उपाय हों मजबूत

वन्यजीव संरक्षण में काम कर रही पाउला कहुम्बू ने कहा कि लगातार हो रहे इन हादसों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि पार्क के पास के इलाकों में रियल-टाइम अलर्ट सिस्टम और मजबूत सुरक्षा उपाय होने चाहिए. उनका कहना था, “जहां इंसान और जानवर एक-दूसरे के करीब रहते हैं, वहां लाइट्स, अलार्म, मजबूत फेंसिंग और डिटरेंट स्प्रे जैसे उपाय अनिवार्य होने चाहिए. सुरक्षा में ही बचाव है.”