menu-icon
India Daily

कैटी पेरी की तरह आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा, यहां जानें कितना आता है खर्च?

मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी ने पांच अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सोमवार को अंतरिक्ष की यात्रा की. उन्होंने इस यात्रा को बेहद शानदार अनुभव बताया. आइए जानते हैं इस यात्रा के लिए कैटी को कितने पैसे चुकाने पड़े.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kety Perry Space trip
Courtesy: x

Kety Perry Space trip: मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी ने पांच अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सोमवार को अंतरिक्ष की यात्रा की. जेफ बेजोस की कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' के 'न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान' में सवार होकर ये महिलाएं पृथ्वी से 100 किलोमीटर ऊपर 'कार्मन रेखा' को पार कर अंतरिक्ष के किनारे तक पहुंची.

इस मिशन में बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़, सीबीएस होस्ट गेल किंग, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे, वैज्ञानिक अमांडा गुयेन और फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन शामिल थीं.  60 सालों में ये पहला मौका था जब केवल महिलाओं का दल अंतरिक्ष में गया. 

अंतरिक्ष में 11 मिनट की रोमांचक यात्रा

ब्लू ओरिजिन की लाइव स्ट्रीमिंग के अनुसार, यान ने पश्चिमी टेक्सास से सुबह 9:31 बजे (पूर्वी समय) उड़ान भरी. यह यात्रा करीब 11 मिनट की थी, जिसमें यात्रियों ने अंतरिक्ष में भारहीनता का अनुभव किया. पेरी और उनकी टीम को पृथ्वी के वायुमंडल से परे ले जाया गया, जहां उन्होंने ब्रह्मांड की अद्भुत झलक देखी.' न्यू शेपर्ड' रॉकेट छह यात्रियों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाने में सक्षम है. 2021 में नागरिक मिशन शुरू होने के बाद से अब तक 58 लोग 'ब्लू ओरिजिन' के साथ अंतरिक्ष यात्रा कर चुके हैं. 

कैसे होती है ब्लू ओरिजिन की बुकिंग?

'ब्लू ओरिजिन' की अंतरिक्ष यात्रा कोई भी बुक कर सकता है, बशर्ते उनके पास पर्याप्त पैसा हो. कंपनी की वेबसाइट पर एक फॉर्म है, जिसमें नाम, पता और जन्म वर्ष जैसी जानकारी देनी होती है. इसके साथ ही, यात्रियों को 500 शब्दों में अपना परिचय देना होता है.

कितने देने होंगे पैसे?

'ब्लू ओरिजिन' की वेबसाइट के मुताबिक बुकिंग शुरू करने के लिए $150,000  (IN : 1,28,57,482.50)  की वापसी योग्य जमा राशि आवश्यक है. 2021 में, कंपनी ने एक सीट की नीलामी 28 मिलियन डॉलर में की थी. 

फ्री में भी कर सकते हैं सफर 

हालांकि सभी को भारी राशि चुकाने की जरूरत नहीं है. विलियम शैटनर और माइकल स्ट्राहन जैसी हस्तियों ने बतौर अतिथि मुफ्त यात्रा की है. CNN के मुताबिक, 14 अप्रैल की उड़ान में भी "कुछ यात्रियों" ने "निःशुल्क" यात्रा की थी. हालांकि भुगतान की जानकारी स्पष्ट नहीं की गई.