PM सुनक को लगा बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ दिया पार्टी का दामन

UK News:   ब्रिटेन में इस साल होने वाले आम चुनावों से पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इस्लामविरोधी टिप्पणी करने की वजह से उन्हें हाल ही में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

ABC

UK News:  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगा है. यूके की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी  के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता  ली एंडरसन ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ली दक्षिणपंथी विचारों वाली यूके पॉपुलिस्ट रिफॉर्म यूके में शामिल हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री सुनक के लिए बड़ा झटका है. ली ने हाल ही इस्लामोफोबिया को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सुनक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था. 

आम चुनावों से पहले ली का अन्य पार्टी में शामिल होना  सुनक के लिए बड़ा खतरा है. जानकार बता रहे हैं कि उनके इस कदम से कंजर्वेटिव पार्टी के महत्वपूर्ण वोटों को नुकसान पहुंच सकता है.  इससे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की दोबारा चुनाव में अपनी दावेदारी का दावा कमजोर होगा.  पेशे से पूर्व माइनर एंडरसन ने हाल ही में इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. 

एंडरसन ने पिछले महीने लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान को इस्लामवादियों के नियंत्रण में होने का दावा किया था. उन्होंने सादिक पर आरोप लगाया था कि वे मुस्लिमों के नियंत्रण में थे और उसी के हिसाब से निर्णय लेते थे. उन्होंने राजधानी को इस्लामिक चरमपंथियों के हवाले कर दिया था. अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगने से इंकार करने के कारण कंजर्वेटिव सदस्यों ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. 

आप्रवासन कानूनों में सख्ती और संशोधन के लिए ली एंडरसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष पद से जनवरी माह में इस्तीफा दे दिया था. कठोर आव्रजन कानून के तहत ब्रिटिश सरकार ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे शरणार्थियों को रवांडा में बसाने की योजना बना रही है.